जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में बारिश से जल जमाव हो गया. अस्पताल परिसर के बच्चा वार्ड में पानी घुस गये, जिससे मरीजों की बड़ी परेशानी हुई. 1 घंटे की बारिश में ही शहर में जगह जगह पर जल जमाव की स्थिति बन गयी. सबसे ज्यादा बुरा हाल सदर अस्पताल का था. बच्चा वार्ड में पानी घुस जाने से वहां भर्ती बच्चे के परिजनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
मरीजों को हो रही परेशानीः परिजन का कहना था कि वार्ड में पानी घुस जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है. रिंकू देवी नामक महिला ने बताई कि बच्चा वार्ड पानी भर जाने के कारण बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है. उनका कहना था कि जब जब बारिश होती है, तब इस वार्ड में पानी भर जाता है. इससे बच्चों में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. स्वास्थ्य कर्मी नितेश ने बताया पूरा वार्ड पानी भरा हुआ जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
पानी निकालने की व्यवस्था नहींः नीतेश ने कहा कि जब जब बारिश होती है पानी भर जाता है. अस्पताल परिसर में लगभग 2 फीट पानी भरा हुआ है, जिससे मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जब जब वर्षा होती है तब पूरा अस्पताल परिसर पानी पानी हो जाता. दवा स्टोर में भी पानी घुस गया है. इस वजह से दवा भी खराब होने की संभावना है. नगर परिषद एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा पानी निकालने का समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है.
बीमारी फैलने की आशंकाः लोगों का कहना था कि बरसात के शुरुआत में ही यह हाल है. अभी सावन और भादो बांकी है. अगर अस्पताल प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की गयी तो आने वाले समय में मरीज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि यह हाल देखकर लगता है कि आने वाला समय में अस्पताल में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जहां मरीज इलाज के लिए जाएंगे वहां बीमार होने की संभावना ही ज्यादा हो जाएगी.