जयपुर : राजस्थान में मानसून को लेकर मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने अपडेट दिया है. विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना रहा है. जिसके कारण आने वाले दिनों में जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होगी. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना आगामी 3 दिन जारी रहने की संभावना है.
ऋषभदेव में सबसे ज्यादा बरसात : मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ऋषभदेव में सबसे ज्यादा बरसात हुई. यहां 167 मिलीमीटर पानी गिरा है. बाड़मेर के गुड़ामालानी में 147 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, भीलवाड़ा के कोठारी में 119 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान में इस सप्ताह तेज बारिश का दौर बना रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी होगी. उन्होंने बताया कि पूरे मानसून सीजन के दौरान राज्य में 597 एमएम बारिश हो चुकी है, जो की सामान्य से 54% अधिक है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
जयपुर में भी हुई बरसात : बुधवार दोपहर बाद राजधानी जयपुर में भी बरसात का दौर तेज हुआ. शाम करीब 3:00 बजे सी-स्कीम, सोडाला, रामबाग सर्किल और टोंक रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर चला. कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से राह गुजर भी मुश्किल हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार तक जयपुर में बरसात और अधिक होगी. जयपुर ग्रामीण के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है.