शिमला: पुलिस ने संजौली में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में देर शाम को बाजार में पुलिस बल के सहयोग से निरीक्षण किया. जिलाधीश अनुपम कश्यप की अगुवाई में पुलिस बल ने संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई.
जिलाधीश ने कहा कानून व्यवस्था का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ उपद्रवियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा. क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की गई है. 1000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसमें त्वरित कार्रवाई बल भी शामिल है.
इस मौके पर आईजी दक्षिणी रेंज जेपी सिंह, एडीएम लॉ एंड अजीत भारद्वाज, एसडीएम भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर, एएसपी रत्न नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर बीते शनिवार को कमिश्नर कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. ऐसे में कमिश्नर कोर्ट ने मामले की सुनवाई को पांच अक्टूबर तक टाल दिया है. इस तरह मामले को लंबे समय तक टालन के बाद हिंदू संगठन संतुष्ट नहीं थे. इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने बुधवार 11 सितंबर को संजौली कूच का आह्वान किया है. इसी को लेकर प्रशासन ने संजौली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बस को तैनात किया है.
ये भी पढ़ें: शिमला मस्जिद विवाद: 11 सितबंर को संजौली में लागू रहेगी धारा 163, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट