ETV Bharat / state

5 दिनों की ED रिमांड पर हेमंत सोरेन पीएमएलए कोर्ट ने दिया आदेश- कल हुई थी सुनवाई फैसला रखा था सुरक्षित

Hearing regarding Hemant Soren remand. हेमंत सोरेन की रिमांड को लेकर पीएमएलए कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन के पांच दिन के ईडी रिमांड पर दिया है. रांची पीएमएलए कोर्ट का फैसला आएगा गुरुवार को मामले में सुनवाई हुई थी.

Hemant Soren remand
Hemant Soren remand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 1:05 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन के रिमांड मामले में पीएमएलए कोर्ट ने फैसला दिया है. हेमंत सोरेन को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया है. आप को बता दें कि कोर्ट में उनके रिमांड को लेकर सुनवाई हुई थी. फिलहाल हेमंत सोरेन न्यायिक अभिरक्षा में रांची के होटवार जेल में हैं. गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा गया.

बता दें कि 31 जनवरी को लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को हिरासत में लिया था. रात भर उन्हें ईडी ऑफिस में ही रखा गया था. गुरुवार दोपहर को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में ईडी ने 10 दिनों के रिमांड की मांग रखी, जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया. ईडी के वकीलों ने कहा कि रांची जमीन घोटाले में आगे की जांच के लिए सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है.

दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के वकीलों ने ईडी की ओर से रिमांड की मांग का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है, जिस पर 2 फरवरी को सुनवाई होनी है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड के सवाल पर फैसला 2 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले जाया गया. बता दें कि हेमंत सोरेन की विधिवत गिरफ्तारी हो चुकी है.

इससे पहले बुधवार शाम हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद गुरुवार देर रात राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सीएम मनोनीत करते हुए सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

रांचीः हेमंत सोरेन के रिमांड मामले में पीएमएलए कोर्ट ने फैसला दिया है. हेमंत सोरेन को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया है. आप को बता दें कि कोर्ट में उनके रिमांड को लेकर सुनवाई हुई थी. फिलहाल हेमंत सोरेन न्यायिक अभिरक्षा में रांची के होटवार जेल में हैं. गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा गया.

बता दें कि 31 जनवरी को लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को हिरासत में लिया था. रात भर उन्हें ईडी ऑफिस में ही रखा गया था. गुरुवार दोपहर को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में ईडी ने 10 दिनों के रिमांड की मांग रखी, जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया. ईडी के वकीलों ने कहा कि रांची जमीन घोटाले में आगे की जांच के लिए सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है.

दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के वकीलों ने ईडी की ओर से रिमांड की मांग का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है, जिस पर 2 फरवरी को सुनवाई होनी है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड के सवाल पर फैसला 2 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले जाया गया. बता दें कि हेमंत सोरेन की विधिवत गिरफ्तारी हो चुकी है.

इससे पहले बुधवार शाम हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद गुरुवार देर रात राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सीएम मनोनीत करते हुए सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन की रिमांड को लेकर 2 फरवरी को होगी सुनवाई, एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती

आखिर किस ग्राउंड पर ईडी ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, पढ़ें रिपोर्ट

Last Updated : Feb 2, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.