ETV Bharat / state

एचबीटीयू दीक्षांत में होगी पदकों की बारिश, छात्राओं से आगे निकले छात्र, जानिए कितने मेडल बांटे जाएंगे - hbtu kanpur

एचबीटीयू (HBTU Kanpur) दीक्षांत में इस बार भी पदकों की बारिश होगी. इस बार खास बात यह पदकों के लिहाज से छात्राओं की संख्या छात्रों से कम रहेगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

hbtu kanpur harcourt butler technology convocation 2024 up latest news
एचबीटीयू के दीक्षांत की चल रही तैयारी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 10:14 AM IST

कानपुर: शहर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (HBTU Kanpur) का दीक्षांत समारोह 27 सितंबर को विवि के नए परिसर में आयोजित होगा. इस छठवें दीक्षांत समारोह में जहां कुल 899 छात्रों को उपा​धि दी जाएगी तो वहीं 48 छात्रों को पदक मिलेंगे. इनमें चार कुला​धिपति और 44 कुलपति पदक शामिल किए गए हैं.वहीं, इस दीक्षांत समारोह की खास बात यह होगी, कि यहां पदक प्राप्त करने में छात्रों ने बाजी मारी है. कुल 48 पदकों में 27 पदक जहां छात्रों को दिए जाएंगे, वहीं 21 पदक छात्राओं को मिलेंगे.

752 छात्रों को मिलेगी डिग्रीः इनके अलावा बीटेक के 752 छात्रों को डिग्री मिलेगी. समारोह में पेंट टेक्नोलॉजी की छात्रा सौम्या खंडेलवाल को कुला​धिपति स्वर्ण पदक मिलेगा. आईआईटी कानपुर के निदेशक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल दीक्षांत समारोह के मुख्य अति​थि रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुला​धिपति व सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. यह जानकारी एचबीटीयू के कुलपति प्रो.शमशेर ने दी. उन्होंने बताया छठवें दीक्षांत की थीम पर्यावरण संरक्षण रखी गई है. दीक्षांत की शुरुआत कुला​धिपति द्वारा पौधरोपण के साथ की जाएगी.

चार छात्रों को मिलेगा चांसलर गोल्ड मेडल: एचबीटीयू में 27 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में चांसलर गोल्ड मेडल चार छात्रों को मिलेगा. पेंट टेक्नोलॉजी की सौम्या खंडेलवाल को कुला​धिपति स्वर्ण पदक के अलावा सिल्वर मेडल में टाई हुआ है. केमिकल ​इंजी​नियरिंग के छात्र ​शिवांशु कुशवाहा और प्ला​​स्टिक टेक्नोलॉजी की छात्रा मुस्कान सिंह को संयुक्त रूप से सिल्वर और इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अमर्त्य यादव को कुला​धिपति कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. समारोह में चार कुला​धिपति पदक के अलावा 15 कुलपति स्वर्ण, 14 कुलपति रजत और 15 कुलपति कांस्य पदक दिए जाएंगे.

स्कॉलर रोड का उद्घाटन करेंगी कुलाधिपति: कुलपति प्रो. समशेर ने बताया समारोह के दौरान कुला​​धिपति केमिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभागों के निवनिर्मित भवनों के साथ प​श्चिचम परिसर में बनी स्कॉलर रोड का भी उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा इटावा की 100 आंगनबाड़ियों को किट और विवि की ओर से गोद लिए गए पांच गांवों के बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा. गांवों के बच्चों के बीच कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ था, जिनके विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा.


पदक की दौड़ में छात्रों ने मारी बाजी: इस बार पदक की दौड़ में छात्र आगे रहे हैं। 48 में से 21 छात्राओं और 27 छात्रों को पदक दिए जाएंगे. वहीं कुल 899 छात्रों को उपाधि मिलेगी। जिसमें 695 छात्र और 204 छात्राएं हैं. इसमें बीटेक में 752 में 606 छात्र और 146 छात्राएं, एमसीए में 68 में से 48 छात्र और 20 छात्राएं, एमबीए में 23 में से 11 छात्र और 12 छात्र, एमएससी में 14 में से 7 छात्र और 7 छात्राएं, एमटेक में 25 में से 14 छात्र और 11 छात्राएं और पीएचडी में 17 में से 9 छात्र और 8 छात्राएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ेंः UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी

कानपुर: शहर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (HBTU Kanpur) का दीक्षांत समारोह 27 सितंबर को विवि के नए परिसर में आयोजित होगा. इस छठवें दीक्षांत समारोह में जहां कुल 899 छात्रों को उपा​धि दी जाएगी तो वहीं 48 छात्रों को पदक मिलेंगे. इनमें चार कुला​धिपति और 44 कुलपति पदक शामिल किए गए हैं.वहीं, इस दीक्षांत समारोह की खास बात यह होगी, कि यहां पदक प्राप्त करने में छात्रों ने बाजी मारी है. कुल 48 पदकों में 27 पदक जहां छात्रों को दिए जाएंगे, वहीं 21 पदक छात्राओं को मिलेंगे.

752 छात्रों को मिलेगी डिग्रीः इनके अलावा बीटेक के 752 छात्रों को डिग्री मिलेगी. समारोह में पेंट टेक्नोलॉजी की छात्रा सौम्या खंडेलवाल को कुला​धिपति स्वर्ण पदक मिलेगा. आईआईटी कानपुर के निदेशक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल दीक्षांत समारोह के मुख्य अति​थि रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुला​धिपति व सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. यह जानकारी एचबीटीयू के कुलपति प्रो.शमशेर ने दी. उन्होंने बताया छठवें दीक्षांत की थीम पर्यावरण संरक्षण रखी गई है. दीक्षांत की शुरुआत कुला​धिपति द्वारा पौधरोपण के साथ की जाएगी.

चार छात्रों को मिलेगा चांसलर गोल्ड मेडल: एचबीटीयू में 27 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में चांसलर गोल्ड मेडल चार छात्रों को मिलेगा. पेंट टेक्नोलॉजी की सौम्या खंडेलवाल को कुला​धिपति स्वर्ण पदक के अलावा सिल्वर मेडल में टाई हुआ है. केमिकल ​इंजी​नियरिंग के छात्र ​शिवांशु कुशवाहा और प्ला​​स्टिक टेक्नोलॉजी की छात्रा मुस्कान सिंह को संयुक्त रूप से सिल्वर और इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अमर्त्य यादव को कुला​धिपति कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. समारोह में चार कुला​धिपति पदक के अलावा 15 कुलपति स्वर्ण, 14 कुलपति रजत और 15 कुलपति कांस्य पदक दिए जाएंगे.

स्कॉलर रोड का उद्घाटन करेंगी कुलाधिपति: कुलपति प्रो. समशेर ने बताया समारोह के दौरान कुला​​धिपति केमिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभागों के निवनिर्मित भवनों के साथ प​श्चिचम परिसर में बनी स्कॉलर रोड का भी उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा इटावा की 100 आंगनबाड़ियों को किट और विवि की ओर से गोद लिए गए पांच गांवों के बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा. गांवों के बच्चों के बीच कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ था, जिनके विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा.


पदक की दौड़ में छात्रों ने मारी बाजी: इस बार पदक की दौड़ में छात्र आगे रहे हैं। 48 में से 21 छात्राओं और 27 छात्रों को पदक दिए जाएंगे. वहीं कुल 899 छात्रों को उपाधि मिलेगी। जिसमें 695 छात्र और 204 छात्राएं हैं. इसमें बीटेक में 752 में 606 छात्र और 146 छात्राएं, एमसीए में 68 में से 48 छात्र और 20 छात्राएं, एमबीए में 23 में से 11 छात्र और 12 छात्र, एमएससी में 14 में से 7 छात्र और 7 छात्राएं, एमटेक में 25 में से 14 छात्र और 11 छात्राएं और पीएचडी में 17 में से 9 छात्र और 8 छात्राएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ेंः UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु जैसा बनारस: ये दो इलाके बनेंगे हाईटेक सिटी जैसे, PHOTOS में देखें क्या-क्या होगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.