ETV Bharat / state

संभल में शिवलिंग प्रकट होने का दावा, भक्ति में डूबे ग्रामीण, 24 घंटे कीर्तन-भजन, CM योगी से की मंदिर की मांग - SAMBHAL NEWS

डीएम बोले, मौके पर एसडीएम को भेजकर जांच कराई जाएगी. बड़ी संख्या में पूजन-अर्चन को पहुंच रहे ग्रामीण.

up sambhal shivling appeared maksudanpur village.
संभल में शिवलिंग प्रकट होने का दावा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 2:01 PM IST

संभल: संभल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार यहां शिवलिंग प्रकट होने का दावा किया गया है. ग्रामीण शिवलिंग की पूजा-अर्चना के साथ ही भजन-कीर्तन में जुट गए हैं. सीएम योगी से मांग की गई है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहां पर सरकार की ओर से भव्य मंदिर बनवाया जाए. वहीं, शिवलिंग की पूजन-अर्चन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

कहां शिवलिंग मिलने का दावाः बता दें कि संभल जिले के रजपुरा थाना के गांव मकसूदनपुर के महावा नदी क्षेत्र में शिवलिंग प्रकट होने का दावा कुछ ग्रामीणों की ओर से किया गया. इसके बाद यहां हजारों ग्रामीण शिवलिंग की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.

संभल में शिवलिंग की पूजा-अर्चना जारी. (video credit: etv bharat)
भजन-कीर्तन शुरूः यहां पहुंच रहे ग्रामीण शिवलिंग को दूध और गंगाजल से लगातार स्नान करा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण शिव भजन भी गा रहे हैं. यहां महिलाएं भी शिव भजन गाकर महादेव की महिमा का बखान कर रहीं हैं. गांव मकसूदन पुर निवासी हरिगिरी महाराज ने बताया कि तीन गांव के बीच में महावा नदी है. उनका दावा है कि यहां तीन दिन पहले एक शिवलिंग प्रकट हुआ. इसके बाद से ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
up sambhal shivling appeared maksudanpur village.
संभल में कीर्तन-भजन जारी. (photo credit: etv bharat)

24 घंटे भजन-कीर्तन जारीः यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. इस कारण यहां बीते 24 घंटे से भजन कीर्तन भी जारी है. ग्रामीणों और हरिगिरी महाराज की मांग है कि सीएम योगी इस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराएं. यह लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है. इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.

डीएम क्या बोलेः शिवलिंग के बारे में DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का कहन है कि इसकी सूचना मिली है. SDM गुन्नौर को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले का पता लगाने के लिए अफसरों को लगाया है, जल्द ही पूरी स्थिति साफ होगी.



संभल पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्षः संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष संभल पहुंचे हैं. आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने विवादित धर्म स्थल का दौरा किया. इसके साथ ही ASP और SDM से घटना को लेकर जानकारी ली. बता दें कि बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. पथराव, फायरिंग और आगजनी में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस पूरे मामले की जांच के लिए ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे हैं. उन्होंने हिंसा ग्रस्त इलाकों का जायजा लेकर यथास्थिति जानी. वह अफसरों के साथ बैठक भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः संभल की 24 कोसी परिक्रमा; 72 में 48Km रास्ता ही बचा, प्रशासन ने शुरू की खोज, शिकायत मिलने पर 11 किलोमीटर पैदल चले डीएम-एसपी

संभल: संभल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार यहां शिवलिंग प्रकट होने का दावा किया गया है. ग्रामीण शिवलिंग की पूजा-अर्चना के साथ ही भजन-कीर्तन में जुट गए हैं. सीएम योगी से मांग की गई है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहां पर सरकार की ओर से भव्य मंदिर बनवाया जाए. वहीं, शिवलिंग की पूजन-अर्चन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

कहां शिवलिंग मिलने का दावाः बता दें कि संभल जिले के रजपुरा थाना के गांव मकसूदनपुर के महावा नदी क्षेत्र में शिवलिंग प्रकट होने का दावा कुछ ग्रामीणों की ओर से किया गया. इसके बाद यहां हजारों ग्रामीण शिवलिंग की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.

संभल में शिवलिंग की पूजा-अर्चना जारी. (video credit: etv bharat)
भजन-कीर्तन शुरूः यहां पहुंच रहे ग्रामीण शिवलिंग को दूध और गंगाजल से लगातार स्नान करा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण शिव भजन भी गा रहे हैं. यहां महिलाएं भी शिव भजन गाकर महादेव की महिमा का बखान कर रहीं हैं. गांव मकसूदन पुर निवासी हरिगिरी महाराज ने बताया कि तीन गांव के बीच में महावा नदी है. उनका दावा है कि यहां तीन दिन पहले एक शिवलिंग प्रकट हुआ. इसके बाद से ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
up sambhal shivling appeared maksudanpur village.
संभल में कीर्तन-भजन जारी. (photo credit: etv bharat)

24 घंटे भजन-कीर्तन जारीः यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. इस कारण यहां बीते 24 घंटे से भजन कीर्तन भी जारी है. ग्रामीणों और हरिगिरी महाराज की मांग है कि सीएम योगी इस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराएं. यह लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है. इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.

डीएम क्या बोलेः शिवलिंग के बारे में DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का कहन है कि इसकी सूचना मिली है. SDM गुन्नौर को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले का पता लगाने के लिए अफसरों को लगाया है, जल्द ही पूरी स्थिति साफ होगी.



संभल पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्षः संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष संभल पहुंचे हैं. आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने विवादित धर्म स्थल का दौरा किया. इसके साथ ही ASP और SDM से घटना को लेकर जानकारी ली. बता दें कि बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. पथराव, फायरिंग और आगजनी में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस पूरे मामले की जांच के लिए ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे हैं. उन्होंने हिंसा ग्रस्त इलाकों का जायजा लेकर यथास्थिति जानी. वह अफसरों के साथ बैठक भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः संभल की 24 कोसी परिक्रमा; 72 में 48Km रास्ता ही बचा, प्रशासन ने शुरू की खोज, शिकायत मिलने पर 11 किलोमीटर पैदल चले डीएम-एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.