ETV Bharat / state

दारोगा से हाथापाई करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव गिरफ्तार, तीन जिलों में दर्ज हैं 29 मुकदमे - AZAMGARH HISTORY SHEETER ARRESTED

जेल से बुधवार को हुई थी रिहाई. काफिला निकालने के आरोप में सात वाहन सीज, 5 लाख की नकदी, फूल माला व मिठाई बरामद.

हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव.
हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 2:11 PM IST

आजमगढ़ : चौकी प्रभारी इटौरा से बदसलूकी करने, वर्दी फाड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को जेल से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के काफिले में शामिल सात वाहनों को सीज कर दिया और वाहन से 5 लाख की नकदी, फूल माला व मिठाई बरामद की है.

इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक वह अपने हमराह हेड कांस्टेबल धर्मराज भारती के साथ क्षेत्र इटौरा तिराहा पर मौजूद थे. इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि आज जिला कारागार आजमगढ़ से हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमरजीत यादव पुत्र रामदास यादव निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ क्षेत्र में वर्चस्व बनाने व आमजन में दहशत फैलाने हेतु काफिला निकाल रहा है. काफिले में अवैध असलहे होने की भी सम्भावना है. इस सूचना के बाद आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई. इस दौरान एक काली रंग की स्कोर्पियो को रोका गया. उसमें बैठे अमरजीत यादव ने उतरते ही धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी के नेम प्लेट के ऊपर लगा मोनोग्राम नोच दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.

इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार इस घटना की सूचना तत्कात प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द्र चौधरी को दी गई. इसके बाद निरीक्षक सिधारी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहारनंदन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज विरेन्द्र कुमार भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान अमरजीत के वाहन की जांच में पांच लाख रुपये और अन्य सामान बरामद हुआ. रुपयों के बाबत अमरजीत कोई कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया. साथ ही काफिले में शामिल सफेद रंग की स्कोर्पियो को चेक किया गया तो उसमें 5 डब्बा आंवला मिठाई मिली, लेकिन वाहन के कागज नहीं मिले. इसके चलते दोनों को वाहन को सीज कर दिया गया. इसके अलावा काफिले के कुल 7 वाहनों को सीज किया गया.


एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की कल रिहाई थी. इसके खिलाफ 20 से 30 मुकदमे दर्ज हैं. इस दौरान सूचना मिली कि उसके नात-रिश्तेदार व अन्य लोग 20 से 30 वाहनों के साथ जुलूस निकालने वाले हैं. जिस पर चौकी प्रभारी व आसपास के थानों की पुलिस ने जुलूस रोकने को भेजा गया. जुलूस रोकने के दौरान इटौरा चौकी प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर ने हाथापाई की गई. इटौरा चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली गलौज करनां व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा दौरान एमबी एक्ट में 7 वाहनों को सीज करने के साथ आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : सपा नेता गैंगस्टर हाजी रजा की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, मकान और जमीन को किया गया सीज - SP LEADER GANGSTER HAJI RAZA

यह भी पढ़ें : हत्या समेत 27 मुकदमों में फरार हिस्ट्रीशीटर उड़ीसा से गिरफ्तार, 160 रुपये के लिए किया था दुकानदार का कत्ल - WANTED IN 27 CASES ARRESTED

आजमगढ़ : चौकी प्रभारी इटौरा से बदसलूकी करने, वर्दी फाड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को जेल से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के काफिले में शामिल सात वाहनों को सीज कर दिया और वाहन से 5 लाख की नकदी, फूल माला व मिठाई बरामद की है.

इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक वह अपने हमराह हेड कांस्टेबल धर्मराज भारती के साथ क्षेत्र इटौरा तिराहा पर मौजूद थे. इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि आज जिला कारागार आजमगढ़ से हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमरजीत यादव पुत्र रामदास यादव निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ क्षेत्र में वर्चस्व बनाने व आमजन में दहशत फैलाने हेतु काफिला निकाल रहा है. काफिले में अवैध असलहे होने की भी सम्भावना है. इस सूचना के बाद आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई. इस दौरान एक काली रंग की स्कोर्पियो को रोका गया. उसमें बैठे अमरजीत यादव ने उतरते ही धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी के नेम प्लेट के ऊपर लगा मोनोग्राम नोच दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.

इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार इस घटना की सूचना तत्कात प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द्र चौधरी को दी गई. इसके बाद निरीक्षक सिधारी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहारनंदन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज विरेन्द्र कुमार भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान अमरजीत के वाहन की जांच में पांच लाख रुपये और अन्य सामान बरामद हुआ. रुपयों के बाबत अमरजीत कोई कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया. साथ ही काफिले में शामिल सफेद रंग की स्कोर्पियो को चेक किया गया तो उसमें 5 डब्बा आंवला मिठाई मिली, लेकिन वाहन के कागज नहीं मिले. इसके चलते दोनों को वाहन को सीज कर दिया गया. इसके अलावा काफिले के कुल 7 वाहनों को सीज किया गया.


एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की कल रिहाई थी. इसके खिलाफ 20 से 30 मुकदमे दर्ज हैं. इस दौरान सूचना मिली कि उसके नात-रिश्तेदार व अन्य लोग 20 से 30 वाहनों के साथ जुलूस निकालने वाले हैं. जिस पर चौकी प्रभारी व आसपास के थानों की पुलिस ने जुलूस रोकने को भेजा गया. जुलूस रोकने के दौरान इटौरा चौकी प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर ने हाथापाई की गई. इटौरा चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली गलौज करनां व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा दौरान एमबी एक्ट में 7 वाहनों को सीज करने के साथ आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : सपा नेता गैंगस्टर हाजी रजा की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, मकान और जमीन को किया गया सीज - SP LEADER GANGSTER HAJI RAZA

यह भी पढ़ें : हत्या समेत 27 मुकदमों में फरार हिस्ट्रीशीटर उड़ीसा से गिरफ्तार, 160 रुपये के लिए किया था दुकानदार का कत्ल - WANTED IN 27 CASES ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.