ETV Bharat / state

पर्यटकों को खूब भा रहा हाथी डंगर पर्यटन जोन, 43 दिनों में की 7 लाख से अधिक कमाई - Hathi Dangar Tourism Zone Earnings - HATHI DANGAR TOURISM ZONE EARNINGS

Hathi Dangar Tourism Zone, Hathi Dangar Tourism Zone Earnings तराई पश्चिमी का हाथी डंगर पर्यटन जोन खूब कमाई कर रहा है. इस जोन से 43 दिनों में की 7 लाख से अधिक की कमाई हुई है. पर्यटकों को भी हाथी डंगर पर्यटन जोन खूब भा रहा है.

Etv Bharat
टूरिस्ट को खूब भा रहा हाथी डंगर पर्यटन जोन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 4:25 PM IST

रामनगर: वनप्रभाग तराई पश्चिम के हाथी डंगर जोन के गेट 8 मार्च को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये थे. जिसके बाद से ही यहां लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं. तराई पश्चिमी के नये हाथी डंगर पर्यटन जोन में 8 मार्च से 21 अप्रैल तक 7 लाख 49000 से ज्यादा की कमाई हुई है.

बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन की सफलता के बाद तराई पश्चिमी ने 8 मार्च 2024 को अपना दूसरा पर्यटन जोन रामनगर के आमपोखरा रेंज में पड़ने वाले हाथी डंगर क्षेत्र से एक नया पर्यटन जोन खोला. जिसका नाम हाथी डंगर पर्यटन जोन रखा गया है. इसका विभाग ने 8 मार्च को भव्य शुभारंभ किया. यह पर्यटन जोन काफी अच्छी कमाई कर रहा है. पर्यटकों को भी यह काफी भा रहा है.

इस पर्यटन जोन में 25 जिप्सियां सुबह और 25 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सफारी पर लेकर जाती हैं. प्रत्येक जिप्सी का पर्यटक 1550 रुपये विभागीय शुल्क लेकर परमिट लेते हैं. एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होकर जंगल सफारी का लुप्त उठाते हैं. जिसमें पर्यटकों को जिप्सी का किराया अलग से देना होता है.

तराई पश्चिमी रेंज अधिकारी पीएस खानायत ने बताया 8 मार्च 2024 को खुले इस नए जोन ने 21 अप्रैल तक 7लाख 49 हज़ार की कमाई की है. इस जोन में 32 किलोमीटर की सफारी का पर्यटक लुफ्त उठाते हैं. पर्यटकों को यह जोन बहुत भा रहा है. वन्यजीवों के दीदार के साथ ही पर्यटक आसपास के जंगलों को भी पसंद कर रहे हैं.इस जोन में भालू, हाथी, बंगाल टाइगर डियर आदि के साथ ही कई प्रकार के पक्षी देखे जाते हैं.

पढे़ं-तराई पश्चिमी के नये हाथी डंगर पर्यटन जोन का हुआ शुभारंभ, विधायक और अधिकारियों ने पर्यटकों की जिप्सियों को दिखाई हरी झंडी

रामनगर: वनप्रभाग तराई पश्चिम के हाथी डंगर जोन के गेट 8 मार्च को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये थे. जिसके बाद से ही यहां लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं. तराई पश्चिमी के नये हाथी डंगर पर्यटन जोन में 8 मार्च से 21 अप्रैल तक 7 लाख 49000 से ज्यादा की कमाई हुई है.

बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन की सफलता के बाद तराई पश्चिमी ने 8 मार्च 2024 को अपना दूसरा पर्यटन जोन रामनगर के आमपोखरा रेंज में पड़ने वाले हाथी डंगर क्षेत्र से एक नया पर्यटन जोन खोला. जिसका नाम हाथी डंगर पर्यटन जोन रखा गया है. इसका विभाग ने 8 मार्च को भव्य शुभारंभ किया. यह पर्यटन जोन काफी अच्छी कमाई कर रहा है. पर्यटकों को भी यह काफी भा रहा है.

इस पर्यटन जोन में 25 जिप्सियां सुबह और 25 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सफारी पर लेकर जाती हैं. प्रत्येक जिप्सी का पर्यटक 1550 रुपये विभागीय शुल्क लेकर परमिट लेते हैं. एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होकर जंगल सफारी का लुप्त उठाते हैं. जिसमें पर्यटकों को जिप्सी का किराया अलग से देना होता है.

तराई पश्चिमी रेंज अधिकारी पीएस खानायत ने बताया 8 मार्च 2024 को खुले इस नए जोन ने 21 अप्रैल तक 7लाख 49 हज़ार की कमाई की है. इस जोन में 32 किलोमीटर की सफारी का पर्यटक लुफ्त उठाते हैं. पर्यटकों को यह जोन बहुत भा रहा है. वन्यजीवों के दीदार के साथ ही पर्यटक आसपास के जंगलों को भी पसंद कर रहे हैं.इस जोन में भालू, हाथी, बंगाल टाइगर डियर आदि के साथ ही कई प्रकार के पक्षी देखे जाते हैं.

पढे़ं-तराई पश्चिमी के नये हाथी डंगर पर्यटन जोन का हुआ शुभारंभ, विधायक और अधिकारियों ने पर्यटकों की जिप्सियों को दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.