ETV Bharat / state

रूठों को मनाने में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी को मिली कामयाबी, कई बागियों ने वापस लिया नामांकन - Haryana Assembly Elections 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 7:35 PM IST

Haryana Nomination withdrawl Last Day : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन था और इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने अपने बागियों को मनाने के लिए अपनी पूरी ताकत मैदान में झोंक दी. कोशिशें रंग भी लाई और बीजेपी, कांग्रेस के कई बागी नेताओं ने अपना नामांकन वापस भी ले डाला.

Haryana Nomination withdrawl last day CM Nayab Singh saini Bjp Haryana Assembly Elections 2024
रूठों को मनाने में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी को मिली कामयाबी (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में अपने रूठों को मनाने में जुटे नज़र आए.

रूठों को मनाया, नाम लिया वापस : आपको बता दें कि बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद भाजपा के लगभग 35 बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर रखा था. इनमें से करीब एक दर्जन ऐसे नेता हैं जो चुनावी नतीजे पर असर डाल सकते हैं. इसीलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ही उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. आज सबसे पहले मुख्यमंत्री सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन के घर पहुंचे. यहां से कविता जैन के पति राजीव जैन जो मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर भी रह चुके हैं उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. यहां मुख्यमंत्री को कामयाबी मिली और वे राजीव जैन और कविता जैन दोनों को मनाने में कामयाब रहे. कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव जैन और कविता जैन हमारी पार्टी के अहम हिस्सा हैं. राजीव जैन और कविता जैन के सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके बाद राजीव जैन ने भी अपना नामांकन वापस ले डाला.

Haryana Nomination withdrawl last day Update CM Nayab Singh saini Bjp Haryana Assembly Elections 2024
कविता जैन, राजीव जैन को मनाने पहुंचे सीएम सैनी (Etv Bharat)

सैनी ने दूर की नाराज़गी : इसके साथ ही महेंद्रगढ़ जिले में भाजपा से टिकट कटने के बाद नारनौल सीट से भाजपा नेत्री भारती सैनी ने निर्दलीय अपना नामांकन कर रखा था. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल पहुंचकर उनसे बातचीत करते हुए उन्हें मनाया. इसके बाद भारती सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी और समाज का फैसला उनके लिए अंतिम है और उन्होंने भी अपना नामांकन वापस ले डाला. इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा के घर पहुंचे थे. वे भी टिकट कटने से बेहद नाराज चल रहे थे. उनको भी नायब सिंह सैनी ने मनाया और उनकी नाराज़गी दूर की.

Haryana Nomination withdrawl last day Update CM Nayab Singh saini Bjp Haryana Assembly Elections 2024
रामबिलास शर्मा को मनाने पहुंचे सीएम सैनी (Etv Bharat)

सतीश सैनी ने वापस लिया नामांकन : इसके अलावा इंद्री विधानसभा सीट से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (LSP) के उम्मीदवार पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. सैनी ने कहा कि समाज के लोगों के कहने पर यह फैसला लिया गया है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अभय सिंह यादव को समर्थन दिया है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी हेमंत शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने यहां भाजपा उम्मीदवार आरती राव को समर्थन दिया है.

बलबीर कुमार ने वापस लिया नामांकन : वहीं जजपा के उम्मीदवार बलबीर कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. वहीं राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से उम्मीदवार चरण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी और निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. वहीं पंचकूला विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए गुरतेज ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. नतीजतन पंचकूला सीट पर भी अब 12 में से केवल 11 उम्मीदवार ही शेष हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक

ये भी पढ़ें : हरियाणा के उचाना में दुष्यंत चौटाला का भारी विरोध, काले झंडे दिखा लगाए मुर्दाबाद के नारे

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनने की चाहत रखने वाले अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान का क्लियर मैसेज, जानिए साफ-साफ शब्दों में क्या कहा ?

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में अपने रूठों को मनाने में जुटे नज़र आए.

रूठों को मनाया, नाम लिया वापस : आपको बता दें कि बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद भाजपा के लगभग 35 बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर रखा था. इनमें से करीब एक दर्जन ऐसे नेता हैं जो चुनावी नतीजे पर असर डाल सकते हैं. इसीलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ही उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. आज सबसे पहले मुख्यमंत्री सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन के घर पहुंचे. यहां से कविता जैन के पति राजीव जैन जो मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर भी रह चुके हैं उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. यहां मुख्यमंत्री को कामयाबी मिली और वे राजीव जैन और कविता जैन दोनों को मनाने में कामयाब रहे. कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव जैन और कविता जैन हमारी पार्टी के अहम हिस्सा हैं. राजीव जैन और कविता जैन के सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके बाद राजीव जैन ने भी अपना नामांकन वापस ले डाला.

Haryana Nomination withdrawl last day Update CM Nayab Singh saini Bjp Haryana Assembly Elections 2024
कविता जैन, राजीव जैन को मनाने पहुंचे सीएम सैनी (Etv Bharat)

सैनी ने दूर की नाराज़गी : इसके साथ ही महेंद्रगढ़ जिले में भाजपा से टिकट कटने के बाद नारनौल सीट से भाजपा नेत्री भारती सैनी ने निर्दलीय अपना नामांकन कर रखा था. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल पहुंचकर उनसे बातचीत करते हुए उन्हें मनाया. इसके बाद भारती सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी और समाज का फैसला उनके लिए अंतिम है और उन्होंने भी अपना नामांकन वापस ले डाला. इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा के घर पहुंचे थे. वे भी टिकट कटने से बेहद नाराज चल रहे थे. उनको भी नायब सिंह सैनी ने मनाया और उनकी नाराज़गी दूर की.

Haryana Nomination withdrawl last day Update CM Nayab Singh saini Bjp Haryana Assembly Elections 2024
रामबिलास शर्मा को मनाने पहुंचे सीएम सैनी (Etv Bharat)

सतीश सैनी ने वापस लिया नामांकन : इसके अलावा इंद्री विधानसभा सीट से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (LSP) के उम्मीदवार पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. सैनी ने कहा कि समाज के लोगों के कहने पर यह फैसला लिया गया है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अभय सिंह यादव को समर्थन दिया है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी हेमंत शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने यहां भाजपा उम्मीदवार आरती राव को समर्थन दिया है.

बलबीर कुमार ने वापस लिया नामांकन : वहीं जजपा के उम्मीदवार बलबीर कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. वहीं राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से उम्मीदवार चरण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी और निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. वहीं पंचकूला विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए गुरतेज ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. नतीजतन पंचकूला सीट पर भी अब 12 में से केवल 11 उम्मीदवार ही शेष हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक

ये भी पढ़ें : हरियाणा के उचाना में दुष्यंत चौटाला का भारी विरोध, काले झंडे दिखा लगाए मुर्दाबाद के नारे

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनने की चाहत रखने वाले अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान का क्लियर मैसेज, जानिए साफ-साफ शब्दों में क्या कहा ?

Last Updated : Sep 16, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.