करनाल: हरियाणा के करनाल में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति लड़की को परेशान करता था. जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, छेड़छाड़ करने की घटना का वीडियो आरोपी द्वारा बनाया गया था. जिसको उसने वायरल दिया था और इसी की बदनामी के चलते लड़की मानसिक तनाव से जूझ रही थी. इसलिए उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
मानसिक तनाव में लड़की ने किया सुसाइड: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करनाल की 17 वर्षीय लड़की ने सोशल मीडिया पर उसके साथ की गई छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली. परिवार वालों से बताए बिना लड़की ने पहले खुद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लड़की लगातार मानसिक तनाव से जूझ रही थी, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पिता ने दी जानकारी: मृतक लड़की के पिता ने बताया कि लड़की की उम्र 17 वर्ष थी. 12वीं पास कर चुकी थी. अब वह किसी कोर्स की पढ़ाई कर रही थी और जब वह पढ़ाई करने के लिए कोचिंग सेंटर जाती थी. तो सुंदरलाल नामक व्यक्ति उस लड़की को परेशान करता था और उसके साथ छेड़खानी करता था. आरोपी द्वारा छेड़खानी की वीडियो बना ली गई थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी. इतना ही नहीं उसने उस वीडियो का स्टेटस तक भी लगाया था. इसके चलते लड़की ने बिना बताए पुलिस में उसकी शिकायत दी थी.
घर वालों को पुलिस से मिली मामले की सूचना: जब पुलिस थाने से परिवार वालों के पास कॉल आया तभी उनको इसकी जानकारी मिली कि उनकी बेटी को कोई परेशान करता है और उसने इसकी शिकायत थाने में की हुई है. पुलिस ने इस मामले में और आरोपी सुंदरलाल के खिलाफ धारा 74 , 75 (2) और पास्को एक्ट के तहत करीब आठ मामले दर्ज किए गए हैं. पहले ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया गया था. परिवार वालों ने बताया कि आरोपी के जेल जाने के बाद भी उनकी बेटी मानसिक तनाव में रही है. जब रविवार के दिन परिवार वाले सभी अपने काम में लगे हुए थे. तब उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.
मामले की जांच कर रही पुलिस: जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज करके उसको जेल भेज दिया गया है. एक अन्य धारा के तहत भी अब उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप परिवार वालों की तरफ से लगाया गया है. लड़की का वायरल वीडियो उनको बरामद नहीं हुआ है. आरोपी अभी जेल में बंद है. लेकिन मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'खाकी' हुई दागदार: करनाल के दो SI पर लगे रेप के आरोप, 50 लाख की रिश्वत थाने में आपस में बांटने के भी आरोप
ये भी पढ़ें: करनाल में PNB कैशियर ने किया घोटाला, 59.67 लाख रुपये गबन का आरोप, जांच में जुटी पुलिस