भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्टूबर-2024 में हुई सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त स्कूल पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया है. सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 62.80 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 59.19 फीसदी रहा. सेकेंडरी मुक्त विद्यालय परीक्षा में 67.23 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 46.8 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओरजी डॉट इन पर परिणा अपलोड किया गया है.
10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम: भिवानी बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं की परीक्षा का परिणाम 62.80 फीसदी रहा. इस परीक्षा में 5022 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी. जिनमेंसे 3154 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 1621 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट हुए 3138 छात्रों में से 62.46 पास प्रतिशतता के साथ 1960 छात्र पास हुए. तथा 1884 छात्राओं मे से 63.38 पास प्रतिशतता के साथ 1194 छात्राएं पास हुई.
12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम: उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा का परिणाम 59.19 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में 6900 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4084 उत्तीर्ण हुए तथा 2647 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 4543 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2717 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 59.81 रही तथा प्रविष्ट हुई 2357 छात्राओं मे से 1367 छात्राएं पास हुई. जिनकी पास प्रतिशतता 58.00 रही.
आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी: बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त ओपन स्कूल की 10वीं कक्षा का परिणाम 67.23 प्रतिशत 12वीं कक्षा का परिणाम 46.08 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"