ETV Bharat / state

लक्सर में सील क्रशर चलाने पर कड़ा एक्शन, संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Laksar Crusher Seized - LAKSAR CRUSHER SEIZED

Crusher Seized in Laksar लक्सर में सील क्रशर को चलाने के मामले में संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इन स्टोन क्रशर को फिर से सीज कर दिया है. ये क्रशर पहले ही सीज कर दिए गए थे, लेकिन संचालकों ने अवैध तरीके से सील तोड़कर क्रशर चलाना शुरू कर दिया था.

Laksar Crusher Seized
क्रशर सीज करते अधिकारी (फोटो सोर्स- Haridwar District Mining Officer)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 9:44 AM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में अवैध खनन के चलते सील क्रशर को फिर से चलाने का मामला सामने आया है. जिस पर जिला खान अधिकारी ने दो क्रशरों को सीज कर दिया है. साथ ही क्रशर स्वामियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि ये क्रशर पहले ही सील कर दिया गया था, लेकिन संचालकों ने सील तोड़कर फिर से क्रशर चलाना शुरू कर दिया. जिस पर खान अधिकारी को यह कार्रवाई करनी पड़ी.

मई महीने में हुई थी सीज, सील तोड़कर फिर से चल रहा था क्रशर: हरिद्वार जिला खान अधिकारी काजमी रजा ने लक्सर क्षेत्र के भोगपुर में अवैध रूप से खनन सामग्री खरीदने और मई महीने में सीज किए गए एसएस स्टोन क्रशर की सील तोड़कर उसे चलाने की सूचना पर छापेमारी की. जहां खान अधिकारी ने दोबारा से इस स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है.

मानकों से ज्यादा खनन सामग्री मिलने पर एक और क्रशर सीज: इसके अलावा उन्होंने स्टोन एक और स्टोन क्रशर अवनी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्रशर पर मानकों से ज्यादा खनन सामग्री मिलने और अनियमितताओं के चलते उसे भी सीज कर दिया.

जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि उन्हें भोगपुर में अवनी और एसएस स्टोन क्रशर पर अवैध खनन होने की शिकायत मिली थी. जिस पर राजस्व विभाग के खनन निरीक्षक मनीष परिहार के साथ उन्होंने दोनों स्टोन क्रशर का निरीक्षण किया.

दोनों स्टोन क्रशर को अनियमितताओं और अवैध खनन के चलते मई के महीने में ही सीज कर दिया गया था, लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए इन स्टोन क्रशर की सील तोडकर अवैध रूप से खनन सामग्री ली जा रही थी. इसके चलते दोनों को दोबारा सीज कर दिया गया है.

क्रशर स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: उन्होंने बताया कि क्रशर स्वामियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई है. उनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह से बंद है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"खनन अधिकारी की शिकायत पर अवैध रूप से कार्य कर रहे स्टोन क्रशर को सीज किया गया था, लेकिन सीज किए गए स्टोन क्रशर की सील तोड़कर नियमों के खिलाफ उसे फिर से शुरू कर दिया गया था. ऐसे में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सीज किए गए स्टोन क्रशर को दोबारो चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है." - राजीव रौथान, लक्सर कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में अवैध खनन के चलते सील क्रशर को फिर से चलाने का मामला सामने आया है. जिस पर जिला खान अधिकारी ने दो क्रशरों को सीज कर दिया है. साथ ही क्रशर स्वामियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि ये क्रशर पहले ही सील कर दिया गया था, लेकिन संचालकों ने सील तोड़कर फिर से क्रशर चलाना शुरू कर दिया. जिस पर खान अधिकारी को यह कार्रवाई करनी पड़ी.

मई महीने में हुई थी सीज, सील तोड़कर फिर से चल रहा था क्रशर: हरिद्वार जिला खान अधिकारी काजमी रजा ने लक्सर क्षेत्र के भोगपुर में अवैध रूप से खनन सामग्री खरीदने और मई महीने में सीज किए गए एसएस स्टोन क्रशर की सील तोड़कर उसे चलाने की सूचना पर छापेमारी की. जहां खान अधिकारी ने दोबारा से इस स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है.

मानकों से ज्यादा खनन सामग्री मिलने पर एक और क्रशर सीज: इसके अलावा उन्होंने स्टोन एक और स्टोन क्रशर अवनी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्रशर पर मानकों से ज्यादा खनन सामग्री मिलने और अनियमितताओं के चलते उसे भी सीज कर दिया.

जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि उन्हें भोगपुर में अवनी और एसएस स्टोन क्रशर पर अवैध खनन होने की शिकायत मिली थी. जिस पर राजस्व विभाग के खनन निरीक्षक मनीष परिहार के साथ उन्होंने दोनों स्टोन क्रशर का निरीक्षण किया.

दोनों स्टोन क्रशर को अनियमितताओं और अवैध खनन के चलते मई के महीने में ही सीज कर दिया गया था, लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए इन स्टोन क्रशर की सील तोडकर अवैध रूप से खनन सामग्री ली जा रही थी. इसके चलते दोनों को दोबारा सीज कर दिया गया है.

क्रशर स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: उन्होंने बताया कि क्रशर स्वामियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई है. उनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह से बंद है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"खनन अधिकारी की शिकायत पर अवैध रूप से कार्य कर रहे स्टोन क्रशर को सीज किया गया था, लेकिन सीज किए गए स्टोन क्रशर की सील तोड़कर नियमों के खिलाफ उसे फिर से शुरू कर दिया गया था. ऐसे में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सीज किए गए स्टोन क्रशर को दोबारो चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है." - राजीव रौथान, लक्सर कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.