जयपुर: हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों मे एक अनजान वायरस के संक्रमण से कुछ बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद में पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मामले को लेकर पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा का कहना है कि हनुमानगढ़ ज़िले में इन्फ्लुएंजा बी के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद लगातार उस क्षेत्र में चिकित्सा विभाग नजर बनाए हुए है.
उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के सीएमएचओ से लगातार जानकारी ली जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर रवि प्रकाश ने कहा कि यह कोई रहस्य में या अनजान वायरस नहीं है, बल्कि इन्फ्लूएंजा बी के लक्षण बच्चों में देखने को मिले हैं. दरअसल, कई बार यह बीमारी निमोनिया के रूप में डेवलप हो जाती है, जिसके बाद मौत की संभावना भी बनी रहती है.
बच्चों में जयादा खतरा : चिकित्सकों का कहना है कि इन्फ्लूएंजा बी आमतौर पर सर्दी, खांसी, जुकाम से जुड़ी हुई बीमारी है, लेकिन कई बार सही उपचार नहीं मिलने के कारण स्थिति बिगड़ जाती है और यह निमोनिया में बदल जाता है. जिसके कारण मरीज की स्थिति विकट हो जाती है. आमतौर पर बच्चों में निमोनिया के मामले सबसे अधिक देखने को मिलते हैं और बच्चों में सबसे ज़्यादा खतरा बना रहता है. हनुमानगढ़ में भी कुछ बच्चों के फेफड़े तरह जकड़े हुए थे और ऑक्सीजन की कमी थी. आम तौर पर यह स्थिति निमोनिया में देखने को मिलती है.
पढ़ें : हनुमानगढ़ में हड़कंप : अनजान वायरस से भाई-बहन समेत तीन की मौत, डॉक्टर हैरान - MYSTERIOUS VIRUS
प्रदेश में अलर्ट जारी : हनुमानगढ़ जिले में इन्फ्लूएंजा बी के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे प्रदेश में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा का कहना है कि प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है और नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.