ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल का भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा हमला, कहा- ज्योति मिर्धा को सिफारिश पर मिली MBBS की डिग्री - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, नागौर संसदीय सीट से आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की एमबीबीएस की डिग्री पर फिर सवाल उठाया. साथ ही बेनीवाल ने भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को प्री पीजी घोटाले का आरोपी बताया.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 7:55 AM IST

आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल

डीडवाना. अब लोकसभा चुनाव को मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशियों के प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को डीडवाना पहुंचे आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने स्थानीय ग्रामीणों से वोट की अपील की. इस दौरान बेनीवाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. कई गांवों में उन्हें घोड़े पर बैठा कर जुलूस भी निकाला गया तो वहीं कई जगहों पर डीजे के साथ रैली निकाली. मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ज्योति मिर्धा की एमबीबीएस डिग्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें नाथूराम मिर्धा की सिफारिश पर डॉक्टर की डिग्री मिली है.

उन्होंने कहा कि उस दौर में प्री पीजी घोटाला हुआ था. उसमें ज्योति मिर्धा खुद आरोपी थी. बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा पीएमटी के मार्फत डॉक्टर नहीं बनी है, बल्कि बाबा नाथूराम मिर्धा की सिफारिश पर डिग्री प्राप्त की हैं. बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा ने अपने सांसद कार्यकाल में नागौर का कोई विकास नहीं किया, बल्कि सांसद निधि का पैसा खर्च करना ही भूल गई, जिसे बाद में उन्होंने जिले में खर्च किया था. लोकसभा में भी ज्योति मिर्धा ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने एकाध सवालों के अलावा कोई सवाल नहीं किया, जबकि वो दर्जनों सवाल उठाए. यहां तक कि किसान आंदोलन और अग्निवीर के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की सत्ता तक को ठुकरा दिया.

इसे भी पढ़ें - नागौर में ज्योति मिर्धा का विवादित बयान, खीवसर के थली क्षेत्रों को बताया तालिबान और अफ़गानिस्तान

बेनीवाल ने कहा कि अपने सांसद काल में उन्होंने समूचे लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य करवाए. चाहे वो रेलवे के अंतर्गत स्टेशनों का पुनर्विकास हो या फिर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी करनी हो, सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हुआ. इसके अलावा उन्होंने सड़कों का नेटवर्क भी मजबूत किया. साथ ही शिक्षा चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए के काम करवाए.

इसे भी पढ़ें - 'परिवारवाद की बात करने वाले बताएं आपने समाज के लिए क्या किया?'

अब उनकी प्राथमिकता रहेगी कि नागौर और डीडवाना जिले को रेलवे के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए. इसके लिए वे फलोदी-नागौर-जायल-डीडवाना-सीकर रेल लाइन और डीडवाना-कुचामन रेल लाइन की मांग उठाएंगे. साथ ही किशनगढ़-परबतसर और मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन पर पूरा फोकस रहेगा. इसके अलावा नागौर में एयरपोर्ट बने और यहां ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हो, इसके लिए वो प्रयास करेंगे. साथ ही ईआरसीपी की तर्ज पर नागौर-डीडवाना क्षेत्र के लिए सिंचाई का पानी लाने का भी प्रयास करेंगे.

आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल

डीडवाना. अब लोकसभा चुनाव को मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशियों के प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को डीडवाना पहुंचे आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने स्थानीय ग्रामीणों से वोट की अपील की. इस दौरान बेनीवाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. कई गांवों में उन्हें घोड़े पर बैठा कर जुलूस भी निकाला गया तो वहीं कई जगहों पर डीजे के साथ रैली निकाली. मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ज्योति मिर्धा की एमबीबीएस डिग्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें नाथूराम मिर्धा की सिफारिश पर डॉक्टर की डिग्री मिली है.

उन्होंने कहा कि उस दौर में प्री पीजी घोटाला हुआ था. उसमें ज्योति मिर्धा खुद आरोपी थी. बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा पीएमटी के मार्फत डॉक्टर नहीं बनी है, बल्कि बाबा नाथूराम मिर्धा की सिफारिश पर डिग्री प्राप्त की हैं. बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा ने अपने सांसद कार्यकाल में नागौर का कोई विकास नहीं किया, बल्कि सांसद निधि का पैसा खर्च करना ही भूल गई, जिसे बाद में उन्होंने जिले में खर्च किया था. लोकसभा में भी ज्योति मिर्धा ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने एकाध सवालों के अलावा कोई सवाल नहीं किया, जबकि वो दर्जनों सवाल उठाए. यहां तक कि किसान आंदोलन और अग्निवीर के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की सत्ता तक को ठुकरा दिया.

इसे भी पढ़ें - नागौर में ज्योति मिर्धा का विवादित बयान, खीवसर के थली क्षेत्रों को बताया तालिबान और अफ़गानिस्तान

बेनीवाल ने कहा कि अपने सांसद काल में उन्होंने समूचे लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य करवाए. चाहे वो रेलवे के अंतर्गत स्टेशनों का पुनर्विकास हो या फिर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी करनी हो, सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हुआ. इसके अलावा उन्होंने सड़कों का नेटवर्क भी मजबूत किया. साथ ही शिक्षा चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए के काम करवाए.

इसे भी पढ़ें - 'परिवारवाद की बात करने वाले बताएं आपने समाज के लिए क्या किया?'

अब उनकी प्राथमिकता रहेगी कि नागौर और डीडवाना जिले को रेलवे के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए. इसके लिए वे फलोदी-नागौर-जायल-डीडवाना-सीकर रेल लाइन और डीडवाना-कुचामन रेल लाइन की मांग उठाएंगे. साथ ही किशनगढ़-परबतसर और मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन पर पूरा फोकस रहेगा. इसके अलावा नागौर में एयरपोर्ट बने और यहां ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हो, इसके लिए वो प्रयास करेंगे. साथ ही ईआरसीपी की तर्ज पर नागौर-डीडवाना क्षेत्र के लिए सिंचाई का पानी लाने का भी प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.