हमीरपुर: विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की है. आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को 1,571 मतों से हराया है. भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को कुल 26,617 मत पड़े जबकि 25,184 मत कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को मिले है. आशीष शर्मा की जीत होने पर बाल स्कूल परिसर हमीरपुर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और जमकर नारेबाजी की.
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय हमीरपुर की जनता को दिया है. आशीष शर्मा ने कहा,"सीएम ने सब प्रकार के षड्यंत्र रचने के बावजूद भी जनता ने मेरा साथ दिया है. इसलिए हमीरपुर की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट करते है. कांग्रेस को जनता ने आज करारा जवाब दिया है. हमीरपुर की जनता ने पहले भी मुझ पर विश्वास जताया था और आज फिर से विश्वास जताया है".
वहीं, चुनाव में जीत का मार्जिन कम होने के सवाल पर आशीष शर्मा ने कहा, "इसका मंथन भाजपा पार्टी करेगी और मार्जिन को लेकर ज्यादा नहीं बोल सकते हैं. लेकिन सही ढंग से सारे एक साथ चलते तो इससे भी बढिया परिणाम सबके सामने होता. फिर भी सबसे बढ़िया परिणाम आया है. आशीष शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुविधा के साथ-साथ पानी की समस्या को दूर करने के लिए काम किया जाएगा.
वहीं, प्रत्याशी आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति जार ने कहा कि सभी लोगों का प्यार मिला है, इसलिए सबका दिल से आभार है. हर चुनाव लड़ाई होती है और जंग लड़ी जाती है. आज जनता की जीत हुई है.
ये भी पढ़ें: सीएम के गृह जिला में भाजपा के आशीष को मिला जनता का प्रेम और अनुराग, पूर्व सीएम और सांसद के सहारे खिला कमल