ग्वालियर: अक्सर फिरौती के लिए कभी बच्चे तो कभी मालदार शख्स के अपहरण की खबरें सामने आ जाती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां किसी इंसान को नहीं बल्कि, बकरी का किडनैप कर लिया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. चोर लुटेरे अक्सर राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं. कभी बच्चा चुराते हैं तो कभी समान लेकर फरार हो जाते हैं. कई वारदातों को अपराधी बाइक पर सवार हो कर अंजाम देते हैं, ऐसी ही अनोखी वारदात मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घटित हुई, जहां घर के बाहर बंधी बकरियों में से 1 बकरी को 3 बाइक सवार उठा ले गये.
बकरी को घर से उठा ले गए दो बाइक सवार
ग्वालियर के हरिशंकर पुरम इलाके में बाइक सवारों ने दिन दहाड़े बकरी किडनैप करने की घटना को अंजाम दिया है. पहले एक बाइक सवार पैदल आया और दूसरा बाइक चलाकर लाया. इसके बाद एक अज्ञात आरोपी ने घर के बाहर बंधी बकरी को उठाकर दौड़ लगाई और बाइक सवार के साथ बैठ कर तेजी से दोनों बकरी के साथ फरार हो गये. हालांकि ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में बकरी ले जाते दिखे आरोपी
बकरी किडनैप हो जाने के बाद भी बकरी मलिक को कुछ पता नहीं था. जब वह बाहर आया और 1 बकरी कम दिखी तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक कराया. जब उसने बाइक सवारों को बकरी चुराते देखा, तो दंग रह गया. इसके बाद बकरी मलिक सीसीटीवी का वीडियो फुटेज लेकर पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत का आवेदन दिया.
तलाश में जुटी पुलिस
किडनेपिंग की अनोखी वारदात का वीडियो देख पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पीड़ित के आवेदन के अनुसार शिकायत दर्ज कर पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.