ETV Bharat / state

ग्वालियर में किडनैप हो गई बकरी, CCTV देख दंग रह गया मालिक, फिर उठाया ऐसा कदम - Gwalior Bikers Kidnapped Goat

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:34 PM IST

ग्वालियर में बकरी के किडनैप का मामला सामने आया है. बकरी मालिक ने बकरी किडनैपर को सीसीटीवी फुटेज में देखकर दंग रह गया और इसे लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Gwalior Goat theft cctv video
ग्वालियर में बकरी किडनैप (ETV Bharat)

ग्वालियर: अक्सर फिरौती के लिए कभी बच्चे तो कभी मालदार शख्स के अपहरण की खबरें सामने आ जाती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां किसी इंसान को नहीं बल्कि, बकरी का किडनैप कर लिया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. चोर लुटेरे अक्सर राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं. कभी बच्चा चुराते हैं तो कभी समान लेकर फरार हो जाते हैं. कई वारदातों को अपराधी बाइक पर सवार हो कर अंजाम देते हैं, ऐसी ही अनोखी वारदात मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घटित हुई, जहां घर के बाहर बंधी बकरियों में से 1 बकरी को 3 बाइक सवार उठा ले गये.

बकरी किडनैप का CCTV वीडियो (ETV Bharat)

बकरी को घर से उठा ले गए दो बाइक सवार

ग्वालियर के हरिशंकर पुरम इलाके में बाइक सवारों ने दिन दहाड़े बकरी किडनैप करने की घटना को अंजाम दिया है. पहले एक बाइक सवार पैदल आया और दूसरा बाइक चलाकर लाया. इसके बाद एक अज्ञात आरोपी ने घर के बाहर बंधी बकरी को उठाकर दौड़ लगाई और बाइक सवार के साथ बैठ कर तेजी से दोनों बकरी के साथ फरार हो गये. हालांकि ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में बकरी ले जाते दिखे आरोपी

बकरी किडनैप हो जाने के बाद भी बकरी मलिक को कुछ पता नहीं था. जब वह बाहर आया और 1 बकरी कम दिखी तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक कराया. जब उसने बाइक सवारों को बकरी चुराते देखा, तो दंग रह गया. इसके बाद बकरी मलिक सीसीटीवी का वीडियो फुटेज लेकर पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत का आवेदन दिया.

ये भी पढ़ें:

एमपी में तमिलनाडु के चोरों का बड़ा गिरोह एक्टिव, गाड़ियों के कांच तोड़ घटना को देता है अंजाम

घर के बाहर बैठा था मासूम, तभी तस्कर की नजर पड़ी, लेकिन परिजन ने ऐसे की बच्चा चोरी की साजिश नाकाम

तलाश में जुटी पुलिस

किडनेपिंग की अनोखी वारदात का वीडियो देख पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पीड़ित के आवेदन के अनुसार शिकायत दर्ज कर पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ग्वालियर: अक्सर फिरौती के लिए कभी बच्चे तो कभी मालदार शख्स के अपहरण की खबरें सामने आ जाती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां किसी इंसान को नहीं बल्कि, बकरी का किडनैप कर लिया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. चोर लुटेरे अक्सर राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं. कभी बच्चा चुराते हैं तो कभी समान लेकर फरार हो जाते हैं. कई वारदातों को अपराधी बाइक पर सवार हो कर अंजाम देते हैं, ऐसी ही अनोखी वारदात मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घटित हुई, जहां घर के बाहर बंधी बकरियों में से 1 बकरी को 3 बाइक सवार उठा ले गये.

बकरी किडनैप का CCTV वीडियो (ETV Bharat)

बकरी को घर से उठा ले गए दो बाइक सवार

ग्वालियर के हरिशंकर पुरम इलाके में बाइक सवारों ने दिन दहाड़े बकरी किडनैप करने की घटना को अंजाम दिया है. पहले एक बाइक सवार पैदल आया और दूसरा बाइक चलाकर लाया. इसके बाद एक अज्ञात आरोपी ने घर के बाहर बंधी बकरी को उठाकर दौड़ लगाई और बाइक सवार के साथ बैठ कर तेजी से दोनों बकरी के साथ फरार हो गये. हालांकि ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में बकरी ले जाते दिखे आरोपी

बकरी किडनैप हो जाने के बाद भी बकरी मलिक को कुछ पता नहीं था. जब वह बाहर आया और 1 बकरी कम दिखी तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक कराया. जब उसने बाइक सवारों को बकरी चुराते देखा, तो दंग रह गया. इसके बाद बकरी मलिक सीसीटीवी का वीडियो फुटेज लेकर पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत का आवेदन दिया.

ये भी पढ़ें:

एमपी में तमिलनाडु के चोरों का बड़ा गिरोह एक्टिव, गाड़ियों के कांच तोड़ घटना को देता है अंजाम

घर के बाहर बैठा था मासूम, तभी तस्कर की नजर पड़ी, लेकिन परिजन ने ऐसे की बच्चा चोरी की साजिश नाकाम

तलाश में जुटी पुलिस

किडनेपिंग की अनोखी वारदात का वीडियो देख पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पीड़ित के आवेदन के अनुसार शिकायत दर्ज कर पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.