ग्वालियर। नौतपा में मध्य प्रदेश झुलस रहा है. मंगलवार को 47.6 और बुधवार को ग्वालियर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इस बेतहाशा गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. ऐसे में गर्मी की इस तपिश ने प्रशासन और पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में विशेष लू वार्ड बनाए हैं, तो वहीं यातायात विभाग ने शहर के 26 ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए हैं. साथ ही कई सिग्नल पर छाया के लिए ग्रीन शेड लगवाए गए हैं. यहां तक कि ग्वालियर में कोचिंग संस्थानों पर धारा-144 लागू की जा रही है.
अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
करीब 20 सालों बाद ग्वालियर में गर्मी का ऐसा प्रकोप दिख रहा है कि लोग घरों में कैद हो रहे हैं. दिन ब दिन तापमान में होता इजाफा प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि नौतपा में 47 पार हो चुके पारे से लोग बीमार हो रहे हैं. शरीर पर घमोरियां तो कहीं लू की चपेट में आने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने रही है. इस भीषण तपिश में कई जगह तो लोग सनबर्न के भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में ग्वालियर कलेक्टर के सुझाव पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 6 अस्पतालों में स्पेशल लू वार्ड बनाए हैं.
6 अस्पतालों में बनाए गए स्पेशल लू वार्ड
ग्वालियर सीएमएचओ डॉ. आरके राजौरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार बढ़ी हुई गर्मी से लोग बेहाल हैं. जिसे देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि लू के लिए विशेष लू वार्ड बनाएं. इसी तारतम्य में जिले के शहरी क्षेत्र में 3, जिनमें जिला अस्पताल, दीन दयाल नगर सीएचसी, हजीरा सिविल अस्पताल और ग्रामीण अंचलों के 3 अस्पताल, डबरा, मोहना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ये स्पेशल दो बिस्तरीय वार्ड बनाए गए हैं. इन वार्डों में ठंडे पानी, दवाएं, आइवी फ़्लूड्स, ओआरएस और 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की विशेष व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जानलेवा साबित होने लगी भीषण गर्मी, 48 डिग्री तापमान के बीच 2 बच्चों की मौत ग्वालियर में कोचिंग पर धारा-144 लागू, नहीं लगेंगी क्लासेस, वजह जाकर चौंक सकते हैं आप |
बंद रहेंगे यातायात सिग्नल
इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी ट्रैफिक सिग्नल की वजह से लंबे समय तक भीषण गर्मी में खड़े रहने वाले वाहन चालकों की परेशानी और सनबर्न और लू के खतरे को देखते हुए भोपाल की तरह ग्वालियर में भी ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए हैं. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि, ''इस भीषण गर्मी में लंबे समय तक सिग्नल पर खड़े होने से लोग लू और सूरज की तपिश से बीमार हो सकते हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए ग्वालियर के 26 सिग्नल बंद कर दिए गए हैं, हालांकि, ये सिग्नल दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. कुछ सिगनल्स की टाइमिंग भी घटाई गई है.'' जिन सिग्नलों पर टाइमिंग कम की गई है, वहां भी वाहन चालकों को गर्मी से परेशानी ना हो, इसके लिए चौराहों पर ग्रीन शेड लगवा दिए गए हैं.