अशोकनगर। लोकसभा चुनाव में गुना संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए राव यादवेंद्र सिंह शिवपुरी पहुंचे. हालांकि घर से निकलने के पहले भाजपा नेता बाई साहब यादव ने अपने बेटे यादवेंद्र सिंह को तिलक लगाकर आरती उतारी. साथ ही यादवेंद्र सिंह यादव ने भाजपा के कटवार नेता रहे पिता स्वर्गीय देशराज सिंह के चित्र के समक्ष चरण छूकर उनका आशीर्वाद दिया.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी क्रम में 16 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ शिवपुरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया था. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने भी हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ शिवपुरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. हालांकि नामांकन दाखिल करने के पहले उनकी मां, जो भाजपा में कुछ ही महीने पहले शामिल हुईं थी. उन्होंने अपने बेटे यादवेंद्र का तिलक कर आशीर्वाद दिया. इसके बाद यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने पिता स्वर्गीय देशराज सिंह यादव, जो भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते थे, उनका भी आशीर्वाद लिया.
इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवपुरी के लिए रवाना हुए. हालांकि शिवपुरी जाने के पहले उन्होंने कई देवस्थानों पर दंडवत होकर नमन भी किया. इसके साथ ही तारबाले बालाजी, गुरुद्वारा, हनुमान टेकरी, 20 भुजी माता के दर्शन भी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने किये.
ऐसे बने कांग्रेस से प्रत्याशी
दरअसल, हाल ही में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले ही यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी. इसके बाद उन्हें मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया था. हालांकि महज 5000 वोट के छोटे से अंतर के साथ राव यादवेंद्र सिंह चुनाव में पराजित हुए, लेकिन इसके बाद से भी लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रिय रहे. इसके बाद काफी सोच विचार करने के बाद कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाया. इसके बाद उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से है.
भाई भाजपा जिलापंचायत अध्य्क्ष, मां भी भाजपा सदस्य
राव यादवेंद्र सिंह की मां बाई साहब यादव और भाई अजय प्रताप सिंह यादव भाजपा पार्टी से हैं. जबकि राव अजय प्रताप सिंह भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. इसके बावजूद भी भाई लगातार भाजपा का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. तो वही कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह कांग्रेस का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा, क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में यादव समाज का अच्छा खासा दखल है.
दोनों ही प्रत्याशियों के दिवंगत पिता आपस में लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया कांग्रेस से गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र का चुनाव लड़ चुके है. उस समय कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह के पिता स्वर्गीय देशराज सिंह यादव को भी बीजेपी पार्टी ने गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि उस चुनाव में माधवराव सिंधिया ही विजय हुए थे. अब एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया और राव यादवेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है. हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों की अब पार्टियां बदल चुकी हैं. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा से और यादवेंद्र सिंह यादव कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं.