ETV Bharat / state

मुंगेर में गन फैक्ट्री का खुलासा, सरगना सहित 6 अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध निर्मित हथियार और औजार बरामद - Gun factory exposed

criminal arrested मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं, जो एक बड़े अपराध की साजिश का संकेत है. गन फैक्ट्री के सरगना समेत 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पढ़ें, विस्तार से.

गन फैक्ट्री.
गन फैक्ट्री. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 10:28 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध की दुनिया में हलचल मच गई. फिलहाल पुलिस, गिरफ्तार किये गये अपराधियों से कहां-कहां हथियार सप्लाय किया है, उसकी जानकारी ले रही है. डीएसपी अभिषेक ने मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम बनायी गयी. बताए गए स्थान पर संयुक्त छापेमारी के लिए घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों को पुलिस को आने की भनक लग गयी. पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों के नाम सुबोध यादव, बेचो यादव, बटोरन यादव, सर्वेश यादव, रूकेश यादव और मिठ्ठू यादव है. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि अवैध हथियार निर्माण गिरोह का सरगना सुबोध यादव है. पुलिस ने मौके पर से 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 12 खोखा, 6 बेस मशीन, 7 पीस अर्द्ध निर्मित कट्टा का बॉडी, 5 पीस बैरल, 3 पीस ट्रिगर और 1 हैंड ड्रील मशीन के साथ हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया गया.

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी. छापेमारी की गयी तो 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में कुछ का आपराधिक इतिहास है."- अभिषेक, डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध की दुनिया में हलचल मच गई. फिलहाल पुलिस, गिरफ्तार किये गये अपराधियों से कहां-कहां हथियार सप्लाय किया है, उसकी जानकारी ले रही है. डीएसपी अभिषेक ने मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम बनायी गयी. बताए गए स्थान पर संयुक्त छापेमारी के लिए घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों को पुलिस को आने की भनक लग गयी. पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों के नाम सुबोध यादव, बेचो यादव, बटोरन यादव, सर्वेश यादव, रूकेश यादव और मिठ्ठू यादव है. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि अवैध हथियार निर्माण गिरोह का सरगना सुबोध यादव है. पुलिस ने मौके पर से 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 12 खोखा, 6 बेस मशीन, 7 पीस अर्द्ध निर्मित कट्टा का बॉडी, 5 पीस बैरल, 3 पीस ट्रिगर और 1 हैंड ड्रील मशीन के साथ हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया गया.

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी. छापेमारी की गयी तो 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में कुछ का आपराधिक इतिहास है."- अभिषेक, डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.