ETV Bharat / state

यूपी में अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी, हिंसा रोकथाम कमेटी का गठन होगा - Hospital Workers Safety Guidelines - HOSPITAL WORKERS SAFETY GUIDELINES

मुख्य सचिव ने जारी गाइड लाइन में कहा कि अस्पताल सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समिति का गठन किया जाए.

Photo Credit- ETV Bharat
अस्पताल सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समिति का गठन किया जाएगा. (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 9:08 PM IST

लखनऊ: कोलकाता स्थित अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद पूरे देश में मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश शासन भी अलर्ट हो गया है. इस सिलसिले में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के लिए गाइड लाइन जारी की है, ताकि अस्पताल कार्मिकों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिकों के प्रति हिंसा रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने और उनके लिए सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए मुख्य सचिव ने जारी गाइड लाइन में कहा कि अस्पताल सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समिति का गठन किया जाए. इसमें वरिष्ठ चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल किये जाएं, ताकि उचित सुरक्षा उपायों की रणनीति बनाई जा सके और उन्हें लागू किया जा सके.

आम जनता और मरीज के तीमारदारों के लिए अस्पताल के प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश को नियमित किया जाए. सख्त विजिटर पास नीति शुरू कराई जाए. विभिन्न ब्लॉकों एवं छात्रावास भवनों तथा अस्पताल के अन्य क्षेत्रों में रात्रि ड्यूटी के दौरान रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सों, अन्य चिकित्सा कार्मिकों के सुरक्षित आवाजाही के लिए प्राविधान किया जाए. रात्रि के समय सभी अस्पताल परिसरों में नियमित सुरक्षा गश्त सुनिश्चित करायी जाए.

अस्पतालों के सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं, रोगी कमरों तक जाने वाले गलियारों और परिसर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना और 24 घंटे मानवयुक्त सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया जाए. इसके अलावा कई निर्देश पत्र के माध्यम से भेजे गए हैं. मुख्य सचिव द्वारा गाइड लाइन प्रदेश के सभी प्रमुख अस्पतालों को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- दिमाग के ऑपरेशन के दौरान मोबाइल चलाता रहा मरीज, डॉक्टरों ने निकाल दिया ब्रेन ट्यूमर - Patient used mobile in Operation

लखनऊ: कोलकाता स्थित अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद पूरे देश में मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश शासन भी अलर्ट हो गया है. इस सिलसिले में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के लिए गाइड लाइन जारी की है, ताकि अस्पताल कार्मिकों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिकों के प्रति हिंसा रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने और उनके लिए सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए मुख्य सचिव ने जारी गाइड लाइन में कहा कि अस्पताल सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समिति का गठन किया जाए. इसमें वरिष्ठ चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल किये जाएं, ताकि उचित सुरक्षा उपायों की रणनीति बनाई जा सके और उन्हें लागू किया जा सके.

आम जनता और मरीज के तीमारदारों के लिए अस्पताल के प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश को नियमित किया जाए. सख्त विजिटर पास नीति शुरू कराई जाए. विभिन्न ब्लॉकों एवं छात्रावास भवनों तथा अस्पताल के अन्य क्षेत्रों में रात्रि ड्यूटी के दौरान रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सों, अन्य चिकित्सा कार्मिकों के सुरक्षित आवाजाही के लिए प्राविधान किया जाए. रात्रि के समय सभी अस्पताल परिसरों में नियमित सुरक्षा गश्त सुनिश्चित करायी जाए.

अस्पतालों के सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं, रोगी कमरों तक जाने वाले गलियारों और परिसर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना और 24 घंटे मानवयुक्त सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया जाए. इसके अलावा कई निर्देश पत्र के माध्यम से भेजे गए हैं. मुख्य सचिव द्वारा गाइड लाइन प्रदेश के सभी प्रमुख अस्पतालों को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- दिमाग के ऑपरेशन के दौरान मोबाइल चलाता रहा मरीज, डॉक्टरों ने निकाल दिया ब्रेन ट्यूमर - Patient used mobile in Operation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.