भागलपुर: बिहार में शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला अब आम होता जा रहा है. अभी दो दिन पहले ही बेगूयराय में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, अब ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है. जहां शादी में लड़की पक्ष द्वारा फायरिंग करने से दूल्हे के मौसा की मौत हो गई.
शादी समारोह में फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत शिव मंदिर टोला में शादी समारोह का आयोजन था. जहां बारात के दरवाजा लगने और दूल्हे के गाड़ी से उतरते ही लड़की पक्ष से बुआ के बेटे ने गोली चला दी. इस फायरिंग में गोली दूल्हे के मौसा को जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी की तलाश जारी: वहीं, इस घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही देर रात मौके पर पुलिस कैंप करने पहुंच गई. वहीं, सुबह तक मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची हुई थी. इस दौरान नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे हुए थे. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम एवं स्थानीय थाना की पुलिस छानबीन कर रही है.
बुआ के बेटे पर लगा आरोप: वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि लड़के के बयान पर आवेदन दर्ज कर लिया गया है, जिसमें लड़की पक्ष से बुआ के बेटे साजन कुमार को आरोपी बनाया गया है. इसमें उसके द्वारा शराब के नशे में हवाई फायरिंग करने की बात कही गई है. साथ ही लड़के के मौसा के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. वहीं, उन्होंने बताया है कि घटना को लेकर आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
"आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपी के नाम से आवेदन भी दर्ज कर लिया गया है. इलाके में रेड करवाया जा रहा है. हम लोग जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे." - ओमप्रकाश कुमार, नवगछिया एसडीपीओ
शादी के कर्ताधर्ता मौसा ही थे: इधर, जब ईटीवी भारत की टीम ने लड़की के पिता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमारी बेटी की शादी रविवार रात में होने वाली थी. लेकिन फायरिंग के कारण नहीं हुई. उन्होंने बताया कि वह शादी के काम में व्यस्त थे. तभी अचानक गोली की आवाज सुनी. जब वह दौड़कर दरवाजे पर आए तो देखा कि दूल्हे का मौसा लहू-लहुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे.
पिरपैंती से आयी थी बारात : बता दें कि बारात गोविंदपुर पिरपैंती से आई हुई थी. दूल्हा दीपक के पिता की मौत पूर्व में ही मौत हो चुकी थी. वहीं, इस शादी में मौसा ही सारे कर्ताधर्ता थे. मौसा ने ही शादी की पूरी तैयारी की थी.
''शादी करने आए थे. मौसा का लाश लेकर जा रहे हैं. इससे ज्यादा दुखद क्या हो सकता है. सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा हो जाएगा.''- दूल्हा
इसे भी पढ़े- बिहार में कब रुकेगी हर्ष फायरिंग, बेगूसराय में शादी समारोह में धांय-धांय, युवक को लगी गोलियां - Firing In Begusarai