नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां हरियाणा के बल्लभगढ़ से किडैनप हुए व्यापारी को पुलिस ने छुड़ाया है. दरअसल इस व्यापारी को कुछ बदमाशों ने किडनैप कर लिया था और हाथ पैर बांधकर ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाशों की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गयी. इसके बाद सभी बदमाश गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में हाथ पैर बंधे हुए व्यापारी को मुक्त कराया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है वहीं पुलिस फरार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, नॉलेज पार्क थाना पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर मंगलवार सुबह ग्रस्त कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो आते हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो वो स्कॉर्पियो को लेकर भागने लगे जिसके चलते स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को स्कॉर्पियो के अंदर एक शख्स दिखा जिसके हाथ पैर बंधु हुए थे.
हरियाणा के जिला फरीदाबाद थाना बल्लबगढ़ की मुकेश कॉलोनी के रहने वाले राजीव मित्तल का किडनैप किया गया था. घायल अवस्था में पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और उनके हाथ पैर खोले. राजीव मित्तल को हाथ- पैर बांधकर बदमाशों ने गाड़ी में पीछे डाल रखा था. पुलिस ने जाकर उनको गाड़ी से बाहर निकाला और पूछताछ की तो पता चला कि यह स्कॉर्पियो राजीव की है जिसमें अपहरणकर्ता उन्हीं का अपहरण कर ले जा रहे थे.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस की सजगता के चलते हरियाणा के व्यापारी का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों से व्यापारी को छुड़ा लिया गया. बदमाश डिवाइडर से स्कॉर्पियो टकराने के बाद फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को घायल राजीव मित्तल ने बताया कि वह हरियाणा के जिला फरीदाबाद थाना बल्लमगढ़ क्षेत्र स्थित मुकेश कॉलोनी के रहने वाले हैं. जो सोमवार देर रात अपने किसी परिचित को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे वहीं से चार अपहरणकर्ताओं ने उन्हें उन्हीं की गाड़ी में अपहरण कर लिया. राजीव मित्तल के परिवार ने उसके अपहरण को लेकर बल्लमगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है.
अपहरणकर्ता राजीव मित्तल को ग्रेटर नोएडा होते हुए दिल्ली की तरफ ले जा रहे थे. लेकिन यमुना एक्सप्रेसवे के जीरी पॉइंट पर सोमवार सुबह सात बजे गस्त कर रही नॉलेज पार्क पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता घबरा गए. जिसके बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई ओर सभी अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. राजीव मित्तल को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है.
परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
राजीव मित्तल के भाई ने बताया कि उनके भाई रात एक से 1:30 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकले थे वहीं पर रास्ते में अपहरण कर्ताओं ने उनका अपहरण कर लिया और ग्रेटर नोएडा पुलिस की सजगता के चलते उनके भाई की जान बचाई है. उन्होंने ग्रेटर नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- दोस्त की बीवी से एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने खेला खूनी खेल, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
ये भी पढे़ं- दिल्ली में मर्डरः युवक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट, गोदाम में मिला शव