ETV Bharat / state

अयोध्या में छात्रा के साथ दरिंदगी; बहाने से बुलाकर तीन बार किया गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी - Gang rape of student in Ayodhya - GANG RAPE OF STUDENT IN AYODHYA

अयोध्या में फिर दरिंदगी की घटना सामने आई है. छात्रा ने गैंगरेप का आरोप (Gang rape of student in Ayodhya) लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 5:29 PM IST

अयोध्या : जिले में कैंट थाना क्षेत्र में एक स्नातक की छात्रा (20) से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बहाने से बुलाकर कई लोगों ने गैंगरेप किया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी युवक के परिचित बताए जा रहे हैं. पीड़िता ने 7 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि 14 अगस्त को एक आरोपी का जन्मदिन था. जिसके बाद युवक अपने एक कमरे पर ले गया, वहां पर चार लोग पहले से ही मौजूद थे. जिसके बाद सभी ने किसी होटल में ले जाने का दबाव बनाया, लेकिन वह वहां से घर चली गई. 16 अगस्त को आरोपी तीन युवक घूमने के बहाने से कोतवाली नगर के अंगूरी बाग स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गए, वहां जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसी रात दो आरोपी छात्रा को अपने साथ एक गैराज में ले गए, जहां पर दुष्कर्म के बाद एक आरोपी ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की.

छात्रा का आरोप है कि वह महिला थाना कैंट के चक्कर लगाती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. मामला जब उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह आरोपियों ने छात्रा को देवकली बाईपास पर छोड़ दिया. इसके बाद दो आरोपी 22 अगस्त को मुमताज नगर स्थित एक होटल ले गए. पीड़िता ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के एक गैराज में सभी आरोपियों ने दुष्कर्म किया.

एसपी सिटी मधुबन सिंह के मुताबिक पीड़िता ने 2 सितंबर को थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया था. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी लोगों को गिरफ्तारी का प्रयास है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रेप पीड़िता से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, ग्रामीणों ने किया विरोध - Ayodhya Rape Case

यह भी पढ़ें : Rape In Ayodhya: खेत में मदद लेने के बहाने बुलाकर 12 साल की लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या : जिले में कैंट थाना क्षेत्र में एक स्नातक की छात्रा (20) से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बहाने से बुलाकर कई लोगों ने गैंगरेप किया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी युवक के परिचित बताए जा रहे हैं. पीड़िता ने 7 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि 14 अगस्त को एक आरोपी का जन्मदिन था. जिसके बाद युवक अपने एक कमरे पर ले गया, वहां पर चार लोग पहले से ही मौजूद थे. जिसके बाद सभी ने किसी होटल में ले जाने का दबाव बनाया, लेकिन वह वहां से घर चली गई. 16 अगस्त को आरोपी तीन युवक घूमने के बहाने से कोतवाली नगर के अंगूरी बाग स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गए, वहां जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसी रात दो आरोपी छात्रा को अपने साथ एक गैराज में ले गए, जहां पर दुष्कर्म के बाद एक आरोपी ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की.

छात्रा का आरोप है कि वह महिला थाना कैंट के चक्कर लगाती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. मामला जब उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह आरोपियों ने छात्रा को देवकली बाईपास पर छोड़ दिया. इसके बाद दो आरोपी 22 अगस्त को मुमताज नगर स्थित एक होटल ले गए. पीड़िता ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के एक गैराज में सभी आरोपियों ने दुष्कर्म किया.

एसपी सिटी मधुबन सिंह के मुताबिक पीड़िता ने 2 सितंबर को थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया था. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी लोगों को गिरफ्तारी का प्रयास है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रेप पीड़िता से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, ग्रामीणों ने किया विरोध - Ayodhya Rape Case

यह भी पढ़ें : Rape In Ayodhya: खेत में मदद लेने के बहाने बुलाकर 12 साल की लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.