अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर में रेलवे लाइन के पास महिला टीचर ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है. वहीं, युवती की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला गंगानगर में माया अपनी बेटी मनीषी के साथ में रहती है, उसके दो बेटे बाहर ड्यूटी करते हैं. मनीषी संभल क्षेत्र के असमोली में सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थी. रोज की तरह मनीषी स्कूल से आने के बाद मंगलवार को अपने कमरे में चली गई थी. बुधवार सुबह जब मां माया बेटी के कमरे में गई तो पैरों तले जमीन खिसक गई. मनीषी का शव कमरे में पड़ा था. मां ने बेटी का शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची गजरौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मां माया ने बताया मनीषी संभल क्षेत्र के असमोली के जूनियर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थी. मनीषी रोज ड्यूटी जाती थी. लेकिन बुधवार सुबह अचानक पता नहीं क्या हुआ, उसने आत्महत्या कर ली. गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में पत्नी गई मायके तो पति ने मौत को लगा लिया गले