गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज निवासी और लालू यादव के करीबी राजद नेता ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. राजद नेता राजेश कुमार यादव ने इसके लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पूरे परिवार के साथ सामूहिक इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. राजद नेता के इस पत्र से बिहार में हड़कंप मच गया है. लोग सोच में पड़ गए हैं कि राजद नेता की ऐसी क्या मजबूरी हो गयी जो पूरे परिवार के साथ जान देना चाह रहा है.
जिला पुलिस पर गंभीर आरोपः नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा निवासी चन्द्रिका यादव का बेटा राजेश कुमार राजद के पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. राजद नेता ने अपनी इच्छा मृत्यु को लेकर बड़े खुलासे किए. राजेश का कहना है कि गोपालगंज जिला प्रशासन और पुलिस के कारण वे पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करना चाहते हैं.
हत्या की मिल रही धमकीः उन्होंने बताया कि पिछले एक साल पूर्व जान मारने की नियत से हमला किया गया था. जिसकी प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या-523/23 दर्ज करायी गयी है. परन्तु मुख्य अभियुक्त ने जमानत अर्जी न्यायालय में दी थी. जमानत अर्जी खारिज की गई और गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. ऊपर से आरोपी केस उठाने की धमकी और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहा है.
"आरोपी मुझपर धमकी के साथ दबाव बनाया कि तुम केस का समझौता न्यायालय में कर लो वरना तुम्हारी हत्या हो जाएगी. मैं मानसिक रूप से तनाव में हूं. मेरा व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप हो गया है. जिससे परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. मुख्य अभियुक्त राजू पाण्डेय घूम-घूमकर बोल रहा है कि राजेश कुमार यादव की अब हत्या कर देंगे." -राजेश कुमार यादव, राजद नेता
'एसपी होंगे जिम्मेवार': राजेश यादव ने कहा कि एक माह के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे. इसका जिम्मेवार जिले के एसपी होंगे. उन्होंने कहा कि कई बार एसपी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुका हूँ. स्थानीय थाना के द्वारा मुझे किसी प्रकार का सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया है.
पिछले साल मारी थी गोलीः राजेश यादव ने बताया कि 26 जुलाई 2023 को मॉर्निंग वॉक के क्रम में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी. इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड के एक साल पूरा होने को है बावजूद मुख्य अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से फरार है. उन्होंने कहा कि मुझे हत्या की धमकी दी जा रही है. तिल तिल मरने से अच्छा है पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूं. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.
"इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था लेकिन जिसपर उनके द्वारा आरोप लगाया गया है उसके खिलाफ अभी तक कुछ साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं. जैसे ही उसके खिलाफ साक्ष्य प्राप्त होगा वैसे ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी." - प्रांजल, सदर एसडीपीओ
फर्नीचर और जमीन का व्यवसायः राजद नेता राजेश कुमार यादव राजेश यादव जमीन का कारोबार करते हैं. साल 2021 में जिला परिषद का चुनाव भी लड़े थे. जमीन के अलावा फर्नीचर का व्यवसाय भी करते हैं. बताया जाता है कि राजेश यादव लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी हैं.
यह भी पढ़ेंः
बिहार के एक नियोजित शिक्षक ने मांगी इच्छा मृत्यु, वजह जानकर आपका कलेजा फट जाएगा
नालंदा: जमीन विवाद में इंसाफ नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने सरकार से की इच्छा मृत्यु की मांग
बिहार: 3 दिव्यांग बेटों को नहीं मिली सरकारी मदद, अब PM मोदी से इच्छा मृत्यु की मांग