जयपुर : श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद गुरुवार से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है. इसी के साथ राजस्थान में त्योहारी सीजन की भी शुरुआत होने वाली है. त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोना 78,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि सोने की मांग लगातार बढ़ने लगी है. त्योहारी सीजन के बाद जब वेडिंग सीजन शुरू होगा तो सोने की मांग और अधिक बढ़ सकती है. इसके कारण सोने में तेजी का दौर बना रहेगा.
बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से जारी की गई सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट सोने की कीमतों में 600 रुपए का उछाल देखने को मिला. इसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 78000 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 700 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 72700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए है. इसके अलावा चांदी की कीमतें स्थिर रहीं. चांदी के दाम 92700 रुपए प्रति किलो रहे.
इसे भी पढ़ें- त्योहारी सीज़न से पहले सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 77 हजार पार हुआ भाव - Gold Rate hiked in Jaipur
कस्टम ड्यूटी कम हुई थी : सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से इस बार बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी की गई थी, जिससे सोने की कीमत में तेज गिरावट आई थी, लेकिन एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. श्राद्ध पक्ष के बाद देश में त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा और इसके बाद शादियों का सीजन शुरू होने के कारण सोने की मांग निश्चित तौर पर बढ़ेगी. इसके अलावा कई देशों के बीच चल रहे युद्ध की स्थिति के कारण भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.