ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खास इंतजाम - Chardham Yatra 2024 - CHARDHAM YATRA 2024

चारधाम यात्रा शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. यही कारण है कि तमाम विभाग यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इसमें सबसे आगे गढ़वाल मंडल विकास निगम नजर आ रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास बड़ी संख्या में गेस्ट हाउस की बुकिंग आ रही है, जिससे निगम के अधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 10:51 AM IST

Updated : May 1, 2024, 3:14 PM IST

चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल

देहरादून: दस मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के पास भी 13 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग आ चुकी है. अगले दो महीने के लिए GMVN के सभी गेस्ट हाउस लगभग फुल हो चुके हैं. चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम की क्या तैयारी है, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने जीएमवीएन ने मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस अधिकारी विनोद गोस्वामी से खास बातचीत की.

मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद गोस्वामी ने बताया कि GMVN ने सभी गेस्ट हाउस को उत्तराखंडी थीम पर सजाया है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को प्राइवेट होटलों की तुलना में कम पैसे देने होते हैं और उन्हें सुविधाएं भी ज्यादा मिलती हैं.

साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम ने इस बार सस्टेनेबल इको फ्रेंडली टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई नए बदलाव किए हैं. एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया कि अबतक उत्तराखंड आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का ऋषिकेश से ऊपर जाना मुश्किल होता था, क्योंकि चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की कोई सुविधा नहीं थी. इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम ने सभी गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा शुरू की है.

इसके अलावा गढ़वाल मंडल विकास निगम के रिसेप्शन पर पर्यटकों को आसपास के सभी एक्स्ट्रा एडवेंचर टूरिज्म एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी गढ़वाल मंडल विकास निगम सबसे कम टैरिफ के विकल्प के रूप में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी बिजनेस पार्टनर की मदद से गढ़वाल मंडल विकास निगम इस बार ओटीए प्लेटफॉर्म पर भी पर्यटकों की खास पसंद बन रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम को 13 करोड़ की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है, जो कि आगामी दो महीने के लिए पूरी तरह से हाउसफुल बुकिंग है. वहीं गेस्ट हाउस में उत्तराखंड के पर्यटन और सांस्कृति की ध्यान में रखते हुए उत्पाद रखे गए हैं.

पढ़ें--

चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल

देहरादून: दस मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के पास भी 13 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग आ चुकी है. अगले दो महीने के लिए GMVN के सभी गेस्ट हाउस लगभग फुल हो चुके हैं. चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम की क्या तैयारी है, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने जीएमवीएन ने मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस अधिकारी विनोद गोस्वामी से खास बातचीत की.

मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद गोस्वामी ने बताया कि GMVN ने सभी गेस्ट हाउस को उत्तराखंडी थीम पर सजाया है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को प्राइवेट होटलों की तुलना में कम पैसे देने होते हैं और उन्हें सुविधाएं भी ज्यादा मिलती हैं.

साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम ने इस बार सस्टेनेबल इको फ्रेंडली टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई नए बदलाव किए हैं. एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया कि अबतक उत्तराखंड आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का ऋषिकेश से ऊपर जाना मुश्किल होता था, क्योंकि चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की कोई सुविधा नहीं थी. इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम ने सभी गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा शुरू की है.

इसके अलावा गढ़वाल मंडल विकास निगम के रिसेप्शन पर पर्यटकों को आसपास के सभी एक्स्ट्रा एडवेंचर टूरिज्म एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी गढ़वाल मंडल विकास निगम सबसे कम टैरिफ के विकल्प के रूप में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी बिजनेस पार्टनर की मदद से गढ़वाल मंडल विकास निगम इस बार ओटीए प्लेटफॉर्म पर भी पर्यटकों की खास पसंद बन रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम को 13 करोड़ की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है, जो कि आगामी दो महीने के लिए पूरी तरह से हाउसफुल बुकिंग है. वहीं गेस्ट हाउस में उत्तराखंड के पर्यटन और सांस्कृति की ध्यान में रखते हुए उत्पाद रखे गए हैं.

पढ़ें--

Last Updated : May 1, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.