नालंदाः बिहार के नालंदा में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई, इस दौरान शादी में मौजूद एक लड़की को गोली लग गई और वो इस दुनिया को समय से पहले ही छेड़कर चली गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गई.घटना के सरमेरा थाना क्षेत्र धनामा डीह गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हर्ष फायरिंग में छात्रा की मौतः घटना के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलसि को दी. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनामाडीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी और उसी शादी समारोह में समधी मिलन का रस्म चल रहा था. उसी समय मृतका करीना कुमारी घर के बालकनी से शादी की रस्में देखने के लिए खड़ी हुई थी, उसी बीच किसी ने फायरिंग किया और गोली छात्रा को लग गई.
पटना से आई थी बारातः गोली लगते ही स्थानीय लोग अनान-फानन में छात्रा को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए. लेकिन छात्रा को गोली उसके चेहरे पर लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.बताया जाता है कि बारात पटना से आई थी, गांव वालों की मानें तो गोली लड़के वालों की ओर से चली थी.
बीएससी पार्ट 1 की थी छात्राः मृतका की पहचान धनामाडीह गांव निवासी विजय सिंह की 19 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी है. मृतका नालंदा महिला कॉलेज बीएससी पार्ट 1 के सेकंड सेमेस्टर की छात्रा थी. फिलहाल घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने टेलीफोनिक पर बताया कि "पुलिस मामले की जांच कर रही है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"
ये भी पढ़ेंः नालंदा में बर्थ-डे पार्टी के दौरान घायल हुआ युवक, हर्ष फायरिंग में लगी गोली