लखनऊ : लखनऊ में हैवानियत का एक नया मामला सामने आया है. यहां तीन लोगों ने मिलकर पहले लड़की के साथ गैंगरेप किया. बाद में उसे सीतापुर में बेच दिया. आरोपियों के चंगुल से युवती किसी तरह निकलकर घर पहुंची. उसकी आपबीती सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक 20 अक्तूबर 2023 को ठाकुरगंज की रहने वाली युवती को मोहल्ले का प्रकाश बहला-फुसलाकर साथ ले गया. आरोपी ने दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और फिर सीतापुर के बिसवां निवासी कमल कपूर को बेच दिया. आरोप है कि कमल ने कई दिनों तक उसका शोषण किया. गर्भवती होने पर उसे सीतापुर के सोहलिया गांव निवासी सरवन यादव को बेच दिया. आरोप है कि सरवन और उसके साथी अवधेश ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया.
युवती ने पुलिस को बताया है कि सरवन व अवधेश उसे रस्सी से बांधकर रखते थे. विरोध पर मोबाइल की लीड व डंडे से पीटते थे. अवधेश की बहन रेखा और सरवन का बड़ा भाई भी उसके साथ मारपीट करते थे. 10 सितंबर की रात तेज बारिश के दौरान मौका पाकर वह नंगे पैर भाग निकली. घर पहुंचने के बाद दूसरे दिन प्रकाश, कमल कुमार, सरवन यादव, अवधेश की बहन रेखा और सरवन के बड़े भाई के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में केस दर्ज कराया.
एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर पहले लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसे बेच दिया. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी प्रकाश, कमल कुमार और सरवन यादव को गिरफ्तार किया है. बहला-फुसलाकर युवती को भगाकर उसका शारीरिक शोषण करने और उसे दो बार बेचने का मामला सामने आया है.