ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से युवती की मौत - Land Dispute In Motihari - LAND DISPUTE IN MOTIHARI

Firing In Motihari: मोतिहारी में जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है. जिसमें गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई. वहीं तीन लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

LAND DISPUTE IN MOTIHARI
मोतिहारी में जमीन विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 2:07 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद को लेकर लगातार खूनी लगातार खूनी खेल जारी है. ताजा मामला मधुबन थाना क्षेत्र के बांकी टिकम गांव से का है. जहां घरारी के जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. फायरिंग और मारपीट में गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई, वहीं तीन लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार: घटना की सूचना के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार और मधुबन थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले शख्स समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है.

क्यों हुआ दो पट्टीदारों में विवाद: मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के बांकी टिकम के रहने वाले दो पट्टीदार रामजी भगत और प्रेम भगत के बीच घरारी के जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. इसी जमीन को लेकर एक साल पहले भी विवाद हुआ था और मधुबन थाना द्वारा कार्रवाई की गई थी. जबकि विवादित भूमि पर प्रेमजी भगत ने मकान बनाया था, जिसमें बिजली का कनेक्शन होना था. जिसे लेकर शनिवार को फिर विवाद हुआ.

गोली लगने से गई भांजी की जान: विवाद बढ़ने पर रामजी भगत ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से प्रेम भगत की भांजी मोनिका कुमारी के गले में गोली लग गई. वहीं उसे इलाज के लिए मोतिहारी लाने के क्रम में उसकी मोत हो गई. मोनिका परीक्षा देने के लिए अपने मामा के घर आई थी. उधर प्रेम भगत, उनकी पत्नी सुनीता देवी ओर भतीजा जख्मी हो गए हैं. अनिल कुमार के हाथ में गोली लगी है. प्रेम भगत के भतीजे कृष्णा कुमार ने बताया कि रामजी भगत और सकलदेव भगत उनकी घरारी की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इस घटना में मेरी बहन की मौत हो गई है.

"रामजी भगत और सकलदेव भगत हमलोगों की घरारी की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसलिए आज उन लोगों ने जान से मारने के लिए गोली चलाई. कई राउंड हुई फायरिंग में गोली लगने से फुफेरी बहन की मौत हो गई है और कई लोग जख्मी हैं."-कृष्णा कुमार, प्रेम भगत के भतीजा

घरारी के जमीन विवाद में गोलीबारी: पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि बांकी टीकम गांव में घरारी के जमीन विवाद में गोली चलने की सूचना मिली थी. एक विवादित भूमि पर बने मकान में बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था. सूचना मिलने के बाद वहीं पुलिस पहुंची तो पता चला कि गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

"जमीन विवाद में एक युवती की मौत हो गई है और एक अन्य युवक अनिल कुमार के हाथ में गोली लगी है. एक वर्ष पूर्व भी इसी विवाद को लेकर दोनो पक्ष मधुबन थाना पर आए थे और पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की थी. गोली चलाने वाले रामजी भगत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त आर्म्स जब्त कर लिया गया है. एफएसएल की टीम को सूचना दिया गया है."-सुबोध कुमार, डीएसपी, पकड़ीदयाल

पढ़ें-मोतिहारी में बुजुर्ग दंपती की हत्या, पहले पति को मारा चाकू, बचाने गई पत्नी को भी नहीं छोड़ा - Double Murder In Motihari

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद को लेकर लगातार खूनी लगातार खूनी खेल जारी है. ताजा मामला मधुबन थाना क्षेत्र के बांकी टिकम गांव से का है. जहां घरारी के जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. फायरिंग और मारपीट में गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई, वहीं तीन लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार: घटना की सूचना के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार और मधुबन थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले शख्स समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है.

क्यों हुआ दो पट्टीदारों में विवाद: मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के बांकी टिकम के रहने वाले दो पट्टीदार रामजी भगत और प्रेम भगत के बीच घरारी के जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. इसी जमीन को लेकर एक साल पहले भी विवाद हुआ था और मधुबन थाना द्वारा कार्रवाई की गई थी. जबकि विवादित भूमि पर प्रेमजी भगत ने मकान बनाया था, जिसमें बिजली का कनेक्शन होना था. जिसे लेकर शनिवार को फिर विवाद हुआ.

गोली लगने से गई भांजी की जान: विवाद बढ़ने पर रामजी भगत ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से प्रेम भगत की भांजी मोनिका कुमारी के गले में गोली लग गई. वहीं उसे इलाज के लिए मोतिहारी लाने के क्रम में उसकी मोत हो गई. मोनिका परीक्षा देने के लिए अपने मामा के घर आई थी. उधर प्रेम भगत, उनकी पत्नी सुनीता देवी ओर भतीजा जख्मी हो गए हैं. अनिल कुमार के हाथ में गोली लगी है. प्रेम भगत के भतीजे कृष्णा कुमार ने बताया कि रामजी भगत और सकलदेव भगत उनकी घरारी की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इस घटना में मेरी बहन की मौत हो गई है.

"रामजी भगत और सकलदेव भगत हमलोगों की घरारी की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसलिए आज उन लोगों ने जान से मारने के लिए गोली चलाई. कई राउंड हुई फायरिंग में गोली लगने से फुफेरी बहन की मौत हो गई है और कई लोग जख्मी हैं."-कृष्णा कुमार, प्रेम भगत के भतीजा

घरारी के जमीन विवाद में गोलीबारी: पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि बांकी टीकम गांव में घरारी के जमीन विवाद में गोली चलने की सूचना मिली थी. एक विवादित भूमि पर बने मकान में बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था. सूचना मिलने के बाद वहीं पुलिस पहुंची तो पता चला कि गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

"जमीन विवाद में एक युवती की मौत हो गई है और एक अन्य युवक अनिल कुमार के हाथ में गोली लगी है. एक वर्ष पूर्व भी इसी विवाद को लेकर दोनो पक्ष मधुबन थाना पर आए थे और पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की थी. गोली चलाने वाले रामजी भगत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त आर्म्स जब्त कर लिया गया है. एफएसएल की टीम को सूचना दिया गया है."-सुबोध कुमार, डीएसपी, पकड़ीदयाल

पढ़ें-मोतिहारी में बुजुर्ग दंपती की हत्या, पहले पति को मारा चाकू, बचाने गई पत्नी को भी नहीं छोड़ा - Double Murder In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.