ETV Bharat / state

गोपालगंज में GF को गला रेतकर फेंका, 200 मीटर दूरी पर तड़प रहा था BF - Murder In Gopalganj - MURDER IN GOPALGANJ

Murder In Gopalganj: गोपालगंज में एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. जबकि मौके से 200 मीटर दूर से उसके प्रेमी को घायल अवस्था में पाया गया, जिसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा कि प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 6:41 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

घर से 200 मीटर दूर मिला शव: दरअसल, मृतका सोमवार देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन वापस घर नही पहुंची. जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी और उन्होंने खोजबीन शुरू की. वहीं, गांव के ही एक लड़के की भी गायब होने की खबर बाहर आई, जिसके बाद दोनों को गांव के लोगों ने खोजना शुरू किया. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने गांव से बाहर कुछ ही दूरी पर एक युवती के शव को देखा. नजदीक जाकर देखने पर लड़की का गला काट हुआ मिला. किसी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी.

युवक को गोरखपुर रेफर किया: वहीं, खोजबीन के तहत एक मक्के के खेत से गला कटा जख्मी युवक भी मिला. जिसको लेकर ग्रामीण तुरंत देवरिया सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक जिंदगी और मौत के बीच का जंग लड़ रहा है.

घर से 500 मीटर दूर मिला युवक: वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि युवती का शव उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पाया गया है. जबकि जख्मी युवक को घर से 500 मीटर की दूरी पर पाया गया है.

ऑनर किलिंग की आशंका: फिलहाल इस घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है. लोगों में कई तरह की चर्चाए शुरू हो गई है. कोई इस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं तो कोई ऑनर किलिंग बता रहा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी हुई है.

"मेरे घर में बेटी के अलावा पत्नी, दो बेटे एवं एक पतोहू है. मेरी लड़की रात में कैसे वहां गई पता नहीं चला है. उसका घायल युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मुझे 6 माह पहले से थी. जिसको लेकर मैंने अपनी लड़की को समझा बुझा दिया था." - मृतका का पिता

तीन बहनों का भाई है युवक: वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक के घर में उसके पिता के साथ माता और तीन बहनें रहती हैं. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

"एक युवती की गला रेता कर हत्या की गई है. उसका शव बरामद किया गया है. जबकि गला रेता हुए युवक को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. मामला प्रेम प्रसंग का है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा." - आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- दिव्यांग पत्नी पर नहीं आया तरस, आधी रात में पति ने किया यह घिनौना काम - Disabled Wife Murder

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

घर से 200 मीटर दूर मिला शव: दरअसल, मृतका सोमवार देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन वापस घर नही पहुंची. जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी और उन्होंने खोजबीन शुरू की. वहीं, गांव के ही एक लड़के की भी गायब होने की खबर बाहर आई, जिसके बाद दोनों को गांव के लोगों ने खोजना शुरू किया. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने गांव से बाहर कुछ ही दूरी पर एक युवती के शव को देखा. नजदीक जाकर देखने पर लड़की का गला काट हुआ मिला. किसी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी.

युवक को गोरखपुर रेफर किया: वहीं, खोजबीन के तहत एक मक्के के खेत से गला कटा जख्मी युवक भी मिला. जिसको लेकर ग्रामीण तुरंत देवरिया सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक जिंदगी और मौत के बीच का जंग लड़ रहा है.

घर से 500 मीटर दूर मिला युवक: वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि युवती का शव उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पाया गया है. जबकि जख्मी युवक को घर से 500 मीटर की दूरी पर पाया गया है.

ऑनर किलिंग की आशंका: फिलहाल इस घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है. लोगों में कई तरह की चर्चाए शुरू हो गई है. कोई इस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं तो कोई ऑनर किलिंग बता रहा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी हुई है.

"मेरे घर में बेटी के अलावा पत्नी, दो बेटे एवं एक पतोहू है. मेरी लड़की रात में कैसे वहां गई पता नहीं चला है. उसका घायल युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मुझे 6 माह पहले से थी. जिसको लेकर मैंने अपनी लड़की को समझा बुझा दिया था." - मृतका का पिता

तीन बहनों का भाई है युवक: वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक के घर में उसके पिता के साथ माता और तीन बहनें रहती हैं. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

"एक युवती की गला रेता कर हत्या की गई है. उसका शव बरामद किया गया है. जबकि गला रेता हुए युवक को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. मामला प्रेम प्रसंग का है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा." - आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- दिव्यांग पत्नी पर नहीं आया तरस, आधी रात में पति ने किया यह घिनौना काम - Disabled Wife Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.