ETV Bharat / state

मधुबनी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 8 साल की बच्ची की मौत, कई झुलसे - gas cylinder blast in Madhubani - GAS CYLINDER BLAST IN MADHUBANI

Madhubani Cylinder Blast: मधुबनी जिले में गैस सिलंडर ब्लास्ट हुआ है. घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं कई लोगों के झुलसने की सूचना है.

Madhubani Cylinder Blast
Madhubani Cylinder Blast (reporter)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 7:00 AM IST

मधुबनी: इन दिनों गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना काफी बढ़ गई है, जिससे मौतों का सिलसिला जारी है. मधुबनी जिले के विशफी थाना क्षेत्र के काजीटोल चपरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

गैस सिलंडर ब्लास्ट से आग: आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. काफी देर के इंतजार के बाद अग्निशमन वाहन पहुंची, जिससे आक्रोशित लोगों ने गाड़ी के साथ तौड़-फोड़ भी की. वहीं देर होने की वजह से काफी कुछ जल चुका था. अग्निशमन की गाड़ी और लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

घर में रखा सारा सामान जल कर राख: अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं एक बच्ची की मौत और कुछ लोग झुलसे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह विशफी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करने में लग गए. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अगलगी में 8 साल की बच्ची की मौत: मृतक बच्ची की पहचान विशफी थाना क्षेत्र के काजीटोल निवासी मोहम्मद इकबाल की 8 वर्षीय पुत्री आतिक नाज के रूप में हुई है. वहीं इस घटना में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों में इकबाल अहमद, नाम अहमद, आफताब अहमद, अच्छी बेगम, मोहम्मद मजहर व अन्य लोग शामिल हैं. बता दें कि खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.

मधुबनी: इन दिनों गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना काफी बढ़ गई है, जिससे मौतों का सिलसिला जारी है. मधुबनी जिले के विशफी थाना क्षेत्र के काजीटोल चपरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

गैस सिलंडर ब्लास्ट से आग: आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. काफी देर के इंतजार के बाद अग्निशमन वाहन पहुंची, जिससे आक्रोशित लोगों ने गाड़ी के साथ तौड़-फोड़ भी की. वहीं देर होने की वजह से काफी कुछ जल चुका था. अग्निशमन की गाड़ी और लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

घर में रखा सारा सामान जल कर राख: अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं एक बच्ची की मौत और कुछ लोग झुलसे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह विशफी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करने में लग गए. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अगलगी में 8 साल की बच्ची की मौत: मृतक बच्ची की पहचान विशफी थाना क्षेत्र के काजीटोल निवासी मोहम्मद इकबाल की 8 वर्षीय पुत्री आतिक नाज के रूप में हुई है. वहीं इस घटना में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों में इकबाल अहमद, नाम अहमद, आफताब अहमद, अच्छी बेगम, मोहम्मद मजहर व अन्य लोग शामिल हैं. बता दें कि खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें:

कैमूर में सब्जी बनाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर, दो लोग झुलसे - Gas cylinder blast in kaimur

पटना में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 50 लोग झुलसे - Cylinder Blast in Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.