आगरा: ताजनगरी के लोहामंडी थाना क्षेत्र में शोहदे फुरकान ने सारी हदें पार कर दी. शोहदे ने ट्यूशन पढ़ाने जा रही छात्रा को पहले बाइक से टक्कर मारी. उसका दुपट्टा खींचा और छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने विरोध किया, तो शोहदे ने उसे सरेराह बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. छात्रा की चींख पुकार सुनकर राहगीर और स्थानीय लोग जमा हो गए. लेकिन, शोहदे ने भागते समय छात्रा को अगवा कर उसके टुकड़े करने की धमकी दी. छात्रा ने पुलिस को बताया, कि आरोपी उसे तीन साल से परेशान कर रहा है. पीछा करके शादी का दबाव बना रहा था. दशहत में आई छात्रा की शिकायत पर लोहामंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके रविवार रात आरोपी शोहदा फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े-छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बता दें कि, लोहामंडी क्षेत्र की स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा होम ट्यूशन पढ़ाती है. पड़ोस में अपने शोहदा फुरकान तीन साल से परेशान कर रहा है. आरोप है कि उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा है. आरोपी ननिहाल में रहता है, वैसे धौलपुर का निवासी है. शनिवार शाम करीब चार बजे में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी. गल्ला मंडी के पास फुरकान ने अपनी बाइक से उसे टक्कर मारी. आरोपी ने रास्ता रोक दिया और उसका दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ की. अभद्रता की. जब विरोध किया तो बेल्ट उतार कर पिटाई शुरू कर दी. आरोपित की पहले ननिहाल पक्ष से शिकायत की तो उन्होंने माफी मांगी थी. आरोपी फुरकान को धौलपुर भेज दिया था. लेकिन, तीन माह बाद आरोपी दोबारा ननिहाल लौट आया.
धमकी से दशहत में आ गई थी छात्रा: छात्रा का आरोप है कि, शोहदे फुरकान ने अगवा करने और टुकडे टुकडे करने की धमकी दी है. जिससे मैं दहशत हूं. घर से बाहर निकलने में डर लगता है. धमकी डर से उसे रात में नींद नहीं आती है. तनाव में हूं. जिससे मेरी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी नहीं कर पा रही हूं. हर समय अनहोनी का डर सताता है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि, पीड़िता की शिकायत पर शनिवार रात ही आरोपित फुरकान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था. उसकी तलाश में टीमें लगाई थीं. रविवार रात आरोपित गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े-हापुड़ में बस ड्राइवर ने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की; नाराज परिजनों ने बस में तोड़फोड़ की, आरोपी हिरासत में - Girl Molested in Hapur