बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने इलेक्टोरल बांड के मामले में जहां लालू यादव पर निशाना साधा है, वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला है. ओवैसी के द्वारा शुक्रवार के दिन मतदान को लेकर एक जनसभा में कही गई बात का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वो सारे शैतानों को डिब्बे में बंद करने का मंत्र जानते हैं.
ओवैसी को गिरिराज सिंह का जवाब: गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी जिन्ना का वोट लेकर घूम रहे हैं. उस दिन शुक्रवार है और उस दिन संतोषी मां का दिन है. संतोषी मां को देखकर जायेंगे जिससे सारे शैतान का नाश हो जायेगा. सारे शैतान को बंद कर उनके जिम्मे छोड़ ही दूंगा. एक शैतान दूसरे को ही शैतान कहता है.
"वो जो भी शैतान छोड़ेंगे उस सारे शैतान को डब्बे में बंद कर देंगे. उस दिन संतोषी मां का दिन है. संतोषी मां का मुंह देखकर जायेंगे सारे शैतान का नाश हो जायेगा. भारतीय जनता पार्टी दंगे का समर्थन नहीं करती है. सनातन का इतिहास रहा है कि वो दंगे में कभी भरोसा नहीं करती है. जो दंगे में भरोसा करते हैं वही इस तरह की बात कर सकते हैं."- गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी मुसलमान से नफरत नहीं करती. नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास का काम करते हैं. नरेंद्र मोदी ने अगर गरीबों को आवास दिया तो हिंदुओं को भी दिया मुसलमानों को भी दिया. ये लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं. वहीं गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर इलेक्टोरल बांड मामले में हमला बोलते हुए कहा कि देश में इलेक्टोरल बांड की खूब चर्चा हुई. लालू यादव ने भी इसकी खूब चर्चा की, लेकिन गांव की एक कहावत है कि चोरी और सीनाजोरी भी.
क्या कहा था ओवैसी ने?: दरअसल किशनगंज में एक चुनावी सभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 26 अप्रैल को चुनाव होना है. 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन है और ये दिन मुसलमानों के लिए मुबारक दिन होता. इस दिन को ना तो शैतान और ना ही शैतानी ताकतों की कामयाबी मिलेगी. कामयाबी AIMIM और आपकी होगी, इसलिए जुम्मे की नमाज पढ़कर वोट डालने जाएं.
इसे भी पढ़ें- 'जुम्मे की नमाज पढ़कर जाएं, 26 अप्रैल को शैतानी ताकतों को हराएं', किशनगंज में PM मोदी पर जमकर बरसे ओवैसी - Owaisi Attacks On PM Modi