गया: बिहार के ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्कूल हो या खेत या घर कहीं भी सांप आराम फरमाता नजर आ जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा गया में देखने को मिला, जहां 7 फीट लंबा अजगर खेत के पास आराम फरमा रहा था. एक महिला की नजर उस पर पड़ी और उसने सभी को इसकी सूचना दी.
गया में मिला 7 फीट लंबा अजगर: गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत चहरा पहरा गांव में यह अजगर मिला. करीब 7 फीट लंबा अजगर देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम के आने का ग्रामीण घंटों इंतजार करते रहे, ताकि अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाए.
बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ा: घंटों बाद भी जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं आई तो ग्रामीणों ने ही अजगर को पकड़ने का अभियान चलाया. काफी देर की मशक्कत के बाद 7 फीट लंबे अजगर को पकड़ा और फिर उसे बोरे में बंद कर दिया. बोरे में बंद करने के बाद ग्रामीण उसे जंगल की ओर ले गए. जंगल की ओर ले जाने के बाद अजगर को बोरे का मुंह खोलकर छोड़ दिया गया.
पहले डरे सहमे फिर सेल्फी खींचने लगे: 7 फीट लंबा विशाल अजगर मिलने की खबर चहरा पहरा गांव के अलावे आसपास के इलाकों में फैल गई. खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. शुरू में तो लोग डरे सहमे रहे, लेकिन बाद में ग्रामीण अजगर के साथ सेल्फी लेने लगे और वीडियो व फोटो बनाने लगे.
क्या कहना है ग्रामीण का?: वहीं, चहरा पहरा के ग्रामीण भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गांव की एक महिला ने सबसे पहले अजगर को देखा था. महिला घास काट रही थी. इस दौरान अजगर दिखा तो शोर मचाते हुए भागी. बाद में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
"वन विभाग को अजगर मिलने की सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की टीम नहीं आई. बाद में ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ा और बोरे में रखकर जंगल की ओर छोड़ दिया."- भूपेंद्र कुमार, ग्रामीण
ये भी पढ़ें