ETV Bharat / state

IIT JEE Advanced Result 2024 में गया के पटवा टोली का परचम, छात्रों ने फिर दिखाई प्रतिभा, कई हुए सफल - Gaya Patwatoli - GAYA PATWATOLI

IIT JEE Advanced Result 2024 : बिहार में जो लोग रहते हैं उसे सिर्फ पटवा टोली का नाम बोल दीजिए, वो कहेगा आईआईटीअन वाला स्थाना. जी हां यहां से एक बार फिर छात्रों ने परचम लहराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गया का पटवा टोली
गया का पटवा टोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 10:48 PM IST

गया : बिहार के गया स्थित इंजीनियरों के गढ़ पटवा टोली के छात्रों ने फिर सफलता का परचम लहराया है. आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में पटवा टोली के छात्रों ने प्रतिभा दिखाई है. गया के मानपुर पटवाटोली में 'वृक्ष वी द चेंज' संस्था के द्वारा छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दक्ष शिक्षक बच्चों की क्लास लेते हैं. वृक्ष वी द चेंज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के सफल होने का सिलसिला लगातार जारी है.

पटवा टेली के दर्जन भर छात्र-छात्राएं हुए हैं सफल : पटवा टोली के दर्जन भर छात्र फिर सफल हुए हैं. सफल होने वाले छात्रों में विशाल (ओबीसी) 2823 वां रैंक, अंकुश (ओबीसी) 1976 रैंक, अनोरा कुमार (जनरल वर्ग में) 10442 वां रैंक, रुद्र कुमार (ईडब्ल्यूएस) 4172 वां रैंक, ओमप्रकाश (ओबीसी में) 6887 वां रैंक लाया है. वहीं, प्रियांशु कुमार (एससी) ने 3445 वां रैंक लाया है. इस तरह कई छात्रों ने सफलता पाई है.

पटवा टोली से हर साल बनते इंजीनियर : पटवा टोली ऐसा स्थान है, जहां से हर साल इंजीनियर निकलते हैं. अब तक सैकड़ों इंजीनियर यहां से बन चुके हैं. इसलिए पटवा टोली को इंजीनियरों का गढ़ कहा जाता है. फिलहाल पटवा टोली ने एक मिसाल कायम की है, जहां बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर आईआईटीयन के मुकाम तक पहुंचाया जाता है.

गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है वृक्ष संस्था : मानपुर के पटवा टोली में वृक्ष संस्था पिछले कई सालों से संचालित है. इस संस्था के द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती है. वहीं, गरीब बच्चों की मदद भी की जाती है. इस तरह गरीब परिवार के बच्चे भी पटवा टोली में निशुल्क शिक्षा पाकर आईआईटीयन बन रहे हैं. लगातार हर साल 'वृक्ष वी द चेंज' में पढ़ने वाले छात्र सफल हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. वही, बच्चों के सफल होने पर वृक्ष वी द चेंज के रंजीत कुमार, चंद्रकांत पटवा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. वहीं, सफल छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.

''आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में छात्रों ने फिर परचम लहराया है. कई छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. सभी को बधाई देते हुए उन्हें सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा रहा है.''- रंजीत कुमार, वृक्ष वी द चेंज से संस्था से जुड़े

ये भी पढ़ें :-

JEE Advance Result 2023: पटवा टोली के 44 छात्र छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम

IITians Village of Gaya : यहां दहेज लेने पर होता है समाज बहिष्कार, गांव के युवा 18 देशों में हैं इंजीनियर

गया : बिहार के गया स्थित इंजीनियरों के गढ़ पटवा टोली के छात्रों ने फिर सफलता का परचम लहराया है. आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में पटवा टोली के छात्रों ने प्रतिभा दिखाई है. गया के मानपुर पटवाटोली में 'वृक्ष वी द चेंज' संस्था के द्वारा छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दक्ष शिक्षक बच्चों की क्लास लेते हैं. वृक्ष वी द चेंज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के सफल होने का सिलसिला लगातार जारी है.

पटवा टेली के दर्जन भर छात्र-छात्राएं हुए हैं सफल : पटवा टोली के दर्जन भर छात्र फिर सफल हुए हैं. सफल होने वाले छात्रों में विशाल (ओबीसी) 2823 वां रैंक, अंकुश (ओबीसी) 1976 रैंक, अनोरा कुमार (जनरल वर्ग में) 10442 वां रैंक, रुद्र कुमार (ईडब्ल्यूएस) 4172 वां रैंक, ओमप्रकाश (ओबीसी में) 6887 वां रैंक लाया है. वहीं, प्रियांशु कुमार (एससी) ने 3445 वां रैंक लाया है. इस तरह कई छात्रों ने सफलता पाई है.

पटवा टोली से हर साल बनते इंजीनियर : पटवा टोली ऐसा स्थान है, जहां से हर साल इंजीनियर निकलते हैं. अब तक सैकड़ों इंजीनियर यहां से बन चुके हैं. इसलिए पटवा टोली को इंजीनियरों का गढ़ कहा जाता है. फिलहाल पटवा टोली ने एक मिसाल कायम की है, जहां बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर आईआईटीयन के मुकाम तक पहुंचाया जाता है.

गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है वृक्ष संस्था : मानपुर के पटवा टोली में वृक्ष संस्था पिछले कई सालों से संचालित है. इस संस्था के द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती है. वहीं, गरीब बच्चों की मदद भी की जाती है. इस तरह गरीब परिवार के बच्चे भी पटवा टोली में निशुल्क शिक्षा पाकर आईआईटीयन बन रहे हैं. लगातार हर साल 'वृक्ष वी द चेंज' में पढ़ने वाले छात्र सफल हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. वही, बच्चों के सफल होने पर वृक्ष वी द चेंज के रंजीत कुमार, चंद्रकांत पटवा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. वहीं, सफल छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.

''आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में छात्रों ने फिर परचम लहराया है. कई छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. सभी को बधाई देते हुए उन्हें सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा रहा है.''- रंजीत कुमार, वृक्ष वी द चेंज से संस्था से जुड़े

ये भी पढ़ें :-

JEE Advance Result 2023: पटवा टोली के 44 छात्र छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम

IITians Village of Gaya : यहां दहेज लेने पर होता है समाज बहिष्कार, गांव के युवा 18 देशों में हैं इंजीनियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.