ETV Bharat / state

गया में मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़, 283 किलो डोडा जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार - GAYA DODA SEIZED - GAYA DODA SEIZED

DODA SEIZED IN GAYA: बिहार के गया में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 283 किलो डोडा जब्त किया. जब्त डोडा की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण किया गया डीजल भी जब्त किया. पढ़िये पूरी खबर,

283 किलो डोडा जब्त
283 किलो डोडा जब्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:15 PM IST

गयाः बिहार के गया में लाखों मूल्य के डोडा की बरामदगी की गई है. वहीं अवैध भंडारण किया हुआ डीजल भी मिला है. जानकारी के अनुसार 283 किलो डोडा की बरामद की हुई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, कि ये सभी पांच लोग डोडा की तस्करी और अवैध डीजल के भंडारण में संलिप्त हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः पुलिस को सूचना मिली थी कि बाराचट्टी थाना के इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें शेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में बाराचट्टी पुलिस और सशस्त्र बलों को शामिल किया गया.

जंगरा जंगल से जब्त किया गया डोडाः इसके बाद पुलिस की विशेष टीम जंगल के इलाके की ओर गई. जगरा जंगल की तरफ पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने लाल रंग का एक ट्रैक्टर आते देखा, जो कि चांपी जीटी रोड की ओर जा रही थी.पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का चालक वाहन से उतरकर जंगल की ओर भागने लगा.पुलिस की टीम ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया. ट्रैक्टर की छानबीन की गई, तो उसमें से 267 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ, जो प्लास्टिक के 15 बोरे में पैक थे.

चालक की निशानदेही पर दूसरी जगह छापेमारीः पुलिस ने ट्रैक्टर चालक हेमराज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर जीटी रोड चैतिया गांव के पास महेश लाइन होटल में छापेमारी की.यहां से 16 किलोग्राम डोडा की बरामदगी की गई.
इस मामले में पुलिस ने तीनों और लोगों को गिरफ्तार किया.जिसमें बैजनाथपुर निवासी बबलू कुमार, तेतरिया निवासी सूरज कुमार और भलुआचट्टी निवासी मंटू कुमार शामिल हैं. इनके पास से अवैध रूप से रखा डीजल भी जब्त किया गया.

"283 किलो डोडा के साथ गिरफ्तारी हुई है. डोडा के अलावा अवैध भंडारण किया डीजल भी बरामद हुआ है. कुल पांच की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा."आशीष भारती, एसएसपी गया.

ये भी पढ़ेंःगया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Criminals Arrest In Gaya

एक लड़की से दो युवक करता था प्यार, गर्भवती हुई तो कहा- शादी करो, दोनों ने मिलकर मार डाला - Boyfriends Kill girlfriend In Gaya

गयाः बिहार के गया में लाखों मूल्य के डोडा की बरामदगी की गई है. वहीं अवैध भंडारण किया हुआ डीजल भी मिला है. जानकारी के अनुसार 283 किलो डोडा की बरामद की हुई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, कि ये सभी पांच लोग डोडा की तस्करी और अवैध डीजल के भंडारण में संलिप्त हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः पुलिस को सूचना मिली थी कि बाराचट्टी थाना के इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें शेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में बाराचट्टी पुलिस और सशस्त्र बलों को शामिल किया गया.

जंगरा जंगल से जब्त किया गया डोडाः इसके बाद पुलिस की विशेष टीम जंगल के इलाके की ओर गई. जगरा जंगल की तरफ पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने लाल रंग का एक ट्रैक्टर आते देखा, जो कि चांपी जीटी रोड की ओर जा रही थी.पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का चालक वाहन से उतरकर जंगल की ओर भागने लगा.पुलिस की टीम ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया. ट्रैक्टर की छानबीन की गई, तो उसमें से 267 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ, जो प्लास्टिक के 15 बोरे में पैक थे.

चालक की निशानदेही पर दूसरी जगह छापेमारीः पुलिस ने ट्रैक्टर चालक हेमराज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर जीटी रोड चैतिया गांव के पास महेश लाइन होटल में छापेमारी की.यहां से 16 किलोग्राम डोडा की बरामदगी की गई.
इस मामले में पुलिस ने तीनों और लोगों को गिरफ्तार किया.जिसमें बैजनाथपुर निवासी बबलू कुमार, तेतरिया निवासी सूरज कुमार और भलुआचट्टी निवासी मंटू कुमार शामिल हैं. इनके पास से अवैध रूप से रखा डीजल भी जब्त किया गया.

"283 किलो डोडा के साथ गिरफ्तारी हुई है. डोडा के अलावा अवैध भंडारण किया डीजल भी बरामद हुआ है. कुल पांच की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा."आशीष भारती, एसएसपी गया.

ये भी पढ़ेंःगया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Criminals Arrest In Gaya

एक लड़की से दो युवक करता था प्यार, गर्भवती हुई तो कहा- शादी करो, दोनों ने मिलकर मार डाला - Boyfriends Kill girlfriend In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.