गयाः बिहार के गया में लाखों मूल्य के डोडा की बरामदगी की गई है. वहीं अवैध भंडारण किया हुआ डीजल भी मिला है. जानकारी के अनुसार 283 किलो डोडा की बरामद की हुई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, कि ये सभी पांच लोग डोडा की तस्करी और अवैध डीजल के भंडारण में संलिप्त हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः पुलिस को सूचना मिली थी कि बाराचट्टी थाना के इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें शेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में बाराचट्टी पुलिस और सशस्त्र बलों को शामिल किया गया.
जंगरा जंगल से जब्त किया गया डोडाः इसके बाद पुलिस की विशेष टीम जंगल के इलाके की ओर गई. जगरा जंगल की तरफ पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने लाल रंग का एक ट्रैक्टर आते देखा, जो कि चांपी जीटी रोड की ओर जा रही थी.पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का चालक वाहन से उतरकर जंगल की ओर भागने लगा.पुलिस की टीम ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया. ट्रैक्टर की छानबीन की गई, तो उसमें से 267 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ, जो प्लास्टिक के 15 बोरे में पैक थे.
चालक की निशानदेही पर दूसरी जगह छापेमारीः पुलिस ने ट्रैक्टर चालक हेमराज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर जीटी रोड चैतिया गांव के पास महेश लाइन होटल में छापेमारी की.यहां से 16 किलोग्राम डोडा की बरामदगी की गई.
इस मामले में पुलिस ने तीनों और लोगों को गिरफ्तार किया.जिसमें बैजनाथपुर निवासी बबलू कुमार, तेतरिया निवासी सूरज कुमार और भलुआचट्टी निवासी मंटू कुमार शामिल हैं. इनके पास से अवैध रूप से रखा डीजल भी जब्त किया गया.
"283 किलो डोडा के साथ गिरफ्तारी हुई है. डोडा के अलावा अवैध भंडारण किया डीजल भी बरामद हुआ है. कुल पांच की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा."आशीष भारती, एसएसपी गया.
ये भी पढ़ेंःगया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Criminals Arrest In Gaya