हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है. एमएसपी की मांग को लेकर देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान दिल्ली जाने चाहते हैं. किसानों को सरकार बॉर्डर पर ही रोकना चाहती है. इस बीच कई तरह की खबरें भी आ रही है. किसान आंदोलन को लेकर सियासत भी तेज हो चली है.
मांगों को लेकर किसान दोबारा लामबंद हैं. वहीं शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने के लिए प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.इस दौरान प्रदर्शनकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी और हुड़दंग कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं.
वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि जो असली किसान आज भी मोदी सरकार की नीतियों से सहमत है. लेकिन कुछ लोग मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं. इसलिए यह किसान आंदोलन से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि भले ही किसान आंदोलन चल रहा है, लेकिन यह सच है कि मोदी सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है. इसलिए देश का किसान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात की. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 370 और एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर जीत मिलने जा रही है.
ये भी पढ़ें-