ETV Bharat / state

दिल्ली: वजीराबाद में ईंटों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत चार लोग घायल - TRUCK ACCIDENT IN WAZIRABAD - TRUCK ACCIDENT IN WAZIRABAD

TRUCK ACCIDENT: दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में ईंटों से भरा ट्रक पलटने से एक शख्स की जान चली गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि सड़क टूटी होने के कारण ट्रक का टायर फंसने से बैंलेंस बिगड़ गया और ईंटों से भरा ट्रक पलट गया.

दिल्ली के वजीराबाद में ईंटों से भरा ट्रक पलटा
दिल्ली के वजीराबाद में ईंटों से भरा ट्रक पलटा (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा हरदेव नगर में ईटों से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सड़क खराब होने के कारण ईटों से भरा हुआ ट्रक पलट गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रक में और कई लोग भी बैठे हुए थे. पुलिस मामले में लापरवाही के एंगल से भी जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हादसे में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त तीन से चार मजदूर भी ईंटों के ऊपर बैठे हुए थे. ईटों से भरा ट्रक हरदेव नगर गली नंबर 3 से गुजर रहा था जहां सड़क को बनाने के लिए पहले से ही सड़क को पूरी तरीके से तोड़ा गया था. इस टूटी सड़क में कई जगहों पर गड्ढे बने हुए थए. अचानक ट्रक का पहिया एक गड्ढे में जा फंसा और ट्रक में संतुलन को दिया. ट्रक चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया और गली नंबर 3 में ट्रक पलट गया जिसमें मजदूर भी दब गए.

ये भी पढ़ें- हादसों पर लगेगी लगाम, एक से ज्यादा बस नहीं चलाएंगे ड्राइवर, जानिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

आसपास के लोगों ने मजदूरों को निकाला लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम विनोद बताया जा रहा है कि जो ट्रक में लगी ईंटों पर ही बैठा हुआ था. वह इस हादसे की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. बताया ये भी जा रहा है कि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर ट्रक चलाया जा रहा था. वहीं टूटी सड़क की वजह से भी कई हादसे आए दिन होते रहते हैं. बुराड़ी और दिल्ली के लगभग सभी कॉलोनी में इसी तरीके से सड़कें टूटी हुई हैं जो कि पहले भी कई बार हादसों का कारण बन चुकी है.

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं घायलों का इलाज जारी है और परिवार को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- सीबीआई से जुड़े मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज, क्या आज मिलेगी जमानत?

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा हरदेव नगर में ईटों से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सड़क खराब होने के कारण ईटों से भरा हुआ ट्रक पलट गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रक में और कई लोग भी बैठे हुए थे. पुलिस मामले में लापरवाही के एंगल से भी जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हादसे में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त तीन से चार मजदूर भी ईंटों के ऊपर बैठे हुए थे. ईटों से भरा ट्रक हरदेव नगर गली नंबर 3 से गुजर रहा था जहां सड़क को बनाने के लिए पहले से ही सड़क को पूरी तरीके से तोड़ा गया था. इस टूटी सड़क में कई जगहों पर गड्ढे बने हुए थए. अचानक ट्रक का पहिया एक गड्ढे में जा फंसा और ट्रक में संतुलन को दिया. ट्रक चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया और गली नंबर 3 में ट्रक पलट गया जिसमें मजदूर भी दब गए.

ये भी पढ़ें- हादसों पर लगेगी लगाम, एक से ज्यादा बस नहीं चलाएंगे ड्राइवर, जानिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

आसपास के लोगों ने मजदूरों को निकाला लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम विनोद बताया जा रहा है कि जो ट्रक में लगी ईंटों पर ही बैठा हुआ था. वह इस हादसे की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. बताया ये भी जा रहा है कि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर ट्रक चलाया जा रहा था. वहीं टूटी सड़क की वजह से भी कई हादसे आए दिन होते रहते हैं. बुराड़ी और दिल्ली के लगभग सभी कॉलोनी में इसी तरीके से सड़कें टूटी हुई हैं जो कि पहले भी कई बार हादसों का कारण बन चुकी है.

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं घायलों का इलाज जारी है और परिवार को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- सीबीआई से जुड़े मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज, क्या आज मिलेगी जमानत?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.