मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 40 लोगों को नशे में बारात जाना महंगा पड़ गया. शुक्रवार की रात अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 40 बाराती बारात के बदले हवालात पहुंच गए. यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की ओर से की गयी है. इसके बाद से नशेरियों में हड़कंप मचा हुआ है.
मुजफ्फरपुर में बाराती गिरफ्तार: इसकी जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर सह आबकारी थानाध्यक्ष मुजफ्फरपुर शिवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. कुछ बराती नशे में बरात जा थे और साथ में शराब भी ले जा रहे थे. इसी सूचना के आधार पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया गया. जहां 40 बाराती, जो शराब के नशे में थे, उन्हें पकड़ लिए गए.
7 धंधेबाज भी गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार सभी लोग घर से शराब पार्टी करने के बाद बारात जा रहे थे. मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने रास्ते में ही वाहन जांच शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पता चला कि कई वाहनों में सवार बाराती शराब के नशे में हैं. अलग अलग थानाक्षेत्र से कुल 40 बाराती पकड़े गए. 7 शराब धंधेबाजों को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
" उत्पाद विभाग की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शराब धंधेबाजों एवं नशे में धुत बरातियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी कार्रवाई अलग अलग से हुई है. उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. शनिवार की देर शाम न्यायालय में पेशी कर जेल भेज दिया गया है." -शिवेंद्र कुमार, आबकारी थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: उत्पाद विभाग का कहना है कि अगर इन लोगों को नहीं पकड़ा जाता तो बारात में जाकर हंगामा करते. कहा कि जिले में शादी समारोह या किसी भी कार्यक्रम में शराब से जुड़ी सूचनाएं मिलती है तो शख्ती से कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में दोषी बख्से नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः