ETV Bharat / state

मंडी में पहली बार होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, बॉलीवुड कलाकार करेंगे शिरकत, फ्री में दिखाई जाएंगी 40 फिल्में - MANDI FILM FESTIVAL - MANDI FILM FESTIVAL

Himachal International film Festival In Mandi: मंडी शहर में पहली बार 27 जून से हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर सेरी मंच पर निशुल्क पंजीकरण काउंटर का शुभारंभ किया गया है. फिल्म फेस्टिवल में 40 मूवी फ्री में दिखाई जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

मंडी में होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
मंडी में होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 5:18 PM IST

मंडी में पहली बार होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से विख्यात मंडी शहर में पहली बार 27 जून से 4 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ होने जा रहा है. 27 से 30 जून तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन संस्कृति सदन में किया जाएगा. इसमें प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा, लेकिन उसके लिए लोगों को पंजीकरण करवाना होगा.

आज मंडी शहर के सेरी मंच पर निशुल्क पंजीकरण काउंटर का शुभारंभ हुआ. फिल्म फेस्टिवल के आयोजक पवन शर्मा और राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि 4 दिनों तक 40 फिल्में दिखाई जाएंगी. यह सभी फिल्में साहित्य और सत्य घटनाओं के साथ-साथ समाज को एक नया संदेश वाली होंगी. फिल्मों के बाद उनपर चर्चा के लिए अलग से सेशन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कलाकारों के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी.

फिल्म फेस्टिवल में पहला दिन हिमाचली सिनेमा पर रखा गया है. बॉलीवुड के कई नामी कलाकार भी इसमें शिरकत करेंगे, जिनमें अखिलेंद्र मिश्रा, सपना, विभू संत, आदित्य श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, नीरज सूद और यशपाल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. पवन शर्मा और राजा सिंह मल्होत्रा ने मंडी वासियों से बड़ी संख्या में इस फिल्म फेस्टिवल में आकर इसका आनंद उठाने की अपील की है.मंडी में पहली बार होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर स्थानीय कलाकारों और रंगकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पवन शर्मा मूल रूप से मंडी जिला के रहने वाले हैं और मुंबई में अपनी एक अलग पहचान और नाम कमा चुके हैं. उनके प्रयासों और राजा सिंह मल्होत्रा सहित अन्यों के सहयोग से इसे आयोजित किया जा रहा है. इस कारण मंडी जिला के उन कलाकारों को भी अपने शहर के लिए कुछ करने का मौका मिलने जा रहा है, जो आज फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर में अपना अच्छा नाम कमा रहे हैं.

मंडी की रहने वाली बॉलीवुड कलाकार सपना, पिहू और गगन प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है कि उनके अपने शहर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इससे लोगों को रियल सिनेमा देखने का मौका मिलेगा. कलाकार गगन प्रदीप शर्मा की फिल्म द रैबिट हाउस से इस फेस्टिवल का शुभारंभ होगा. यह फिल्म पहली बार किसी मंच पर दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में 27 से 30 जून तक चलेगा हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कई फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल

मंडी में पहली बार होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से विख्यात मंडी शहर में पहली बार 27 जून से 4 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ होने जा रहा है. 27 से 30 जून तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन संस्कृति सदन में किया जाएगा. इसमें प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा, लेकिन उसके लिए लोगों को पंजीकरण करवाना होगा.

आज मंडी शहर के सेरी मंच पर निशुल्क पंजीकरण काउंटर का शुभारंभ हुआ. फिल्म फेस्टिवल के आयोजक पवन शर्मा और राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि 4 दिनों तक 40 फिल्में दिखाई जाएंगी. यह सभी फिल्में साहित्य और सत्य घटनाओं के साथ-साथ समाज को एक नया संदेश वाली होंगी. फिल्मों के बाद उनपर चर्चा के लिए अलग से सेशन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कलाकारों के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी.

फिल्म फेस्टिवल में पहला दिन हिमाचली सिनेमा पर रखा गया है. बॉलीवुड के कई नामी कलाकार भी इसमें शिरकत करेंगे, जिनमें अखिलेंद्र मिश्रा, सपना, विभू संत, आदित्य श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, नीरज सूद और यशपाल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. पवन शर्मा और राजा सिंह मल्होत्रा ने मंडी वासियों से बड़ी संख्या में इस फिल्म फेस्टिवल में आकर इसका आनंद उठाने की अपील की है.मंडी में पहली बार होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर स्थानीय कलाकारों और रंगकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पवन शर्मा मूल रूप से मंडी जिला के रहने वाले हैं और मुंबई में अपनी एक अलग पहचान और नाम कमा चुके हैं. उनके प्रयासों और राजा सिंह मल्होत्रा सहित अन्यों के सहयोग से इसे आयोजित किया जा रहा है. इस कारण मंडी जिला के उन कलाकारों को भी अपने शहर के लिए कुछ करने का मौका मिलने जा रहा है, जो आज फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर में अपना अच्छा नाम कमा रहे हैं.

मंडी की रहने वाली बॉलीवुड कलाकार सपना, पिहू और गगन प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है कि उनके अपने शहर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इससे लोगों को रियल सिनेमा देखने का मौका मिलेगा. कलाकार गगन प्रदीप शर्मा की फिल्म द रैबिट हाउस से इस फेस्टिवल का शुभारंभ होगा. यह फिल्म पहली बार किसी मंच पर दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में 27 से 30 जून तक चलेगा हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कई फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल

Last Updated : Jun 26, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.