ETV Bharat / state

एक घर के सामने खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ बम विस्फोट, चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी - bomb blast in banka - BOMB BLAST IN BANKA

Children injured in bomb blast बांका के धोरैया में बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक जगह पर खेल रहे थे, तभी अचानक से बम विस्फोट हुआ. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पढ़ें, विस्तार से.

बांका
बांका
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 9:28 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र में बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां इलाज करने के बाद सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि एक घर में बम बनाया जा रहा था, अचानक बम विस्फोट कर गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची धोरैया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इलाजरत बच्चे.
इलाजरत बच्चे.

क्या है मामलाः घटना शुक्रवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरो गांव में अचानक बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में इस्माइल अंसारी के 8 वर्षीय पुत्र कुर्बान और 11 वर्षीय मुस्तफा, मोहम्मद सद्दाम के 5 वर्षीय पुत्र सनल्लाह एवं मोहम्मद असी शहनाई के 7 वर्षीय पुत्र अब्बू अलीफा शामिल हैं. सभी चारों बच्चे खेल रहे थे. अचानक उस जगह पर एक बम फट गया. जिसकी चपेट में चारों बच्चे आ गये.

मची अफरातफरीः बम फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी को धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मियों में दो बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एक घायल बच्चे की मां का कहना था कि बच्चे खेल रहे थे तभी किसी ने बम फेंक दिया.

"बम फटने से चार बच्चे जख्मी हुए हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- अशोक कुमार, धौरेया थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बांका में श्मशान की जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने शांत कराया मामला - Land Dispute In Banka

इसे भी पढ़ेंः बांका के लोहसिना गांव में अचानक बम फटा, पुलिस ने गृहस्वामी को किया गिरफ्तार

बांका: बिहार के बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र में बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां इलाज करने के बाद सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि एक घर में बम बनाया जा रहा था, अचानक बम विस्फोट कर गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची धोरैया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इलाजरत बच्चे.
इलाजरत बच्चे.

क्या है मामलाः घटना शुक्रवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरो गांव में अचानक बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में इस्माइल अंसारी के 8 वर्षीय पुत्र कुर्बान और 11 वर्षीय मुस्तफा, मोहम्मद सद्दाम के 5 वर्षीय पुत्र सनल्लाह एवं मोहम्मद असी शहनाई के 7 वर्षीय पुत्र अब्बू अलीफा शामिल हैं. सभी चारों बच्चे खेल रहे थे. अचानक उस जगह पर एक बम फट गया. जिसकी चपेट में चारों बच्चे आ गये.

मची अफरातफरीः बम फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी को धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मियों में दो बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एक घायल बच्चे की मां का कहना था कि बच्चे खेल रहे थे तभी किसी ने बम फेंक दिया.

"बम फटने से चार बच्चे जख्मी हुए हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- अशोक कुमार, धौरेया थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बांका में श्मशान की जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने शांत कराया मामला - Land Dispute In Banka

इसे भी पढ़ेंः बांका के लोहसिना गांव में अचानक बम फटा, पुलिस ने गृहस्वामी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.