ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन को हराने वाले बुलो मंडल JDU में शामिल, कहा- 'RJD में आंतरिक लोकतंत्र नहीं' - Bulo Mandal joins JDU

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:42 PM IST

FORMER RJD MP BULO MANDAL: एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद बुलो मंडल आज जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

Bulo Mandal joins JDU
Bulo Mandal joins JDU
पूर्व आरजेडी सांसद बुलो मंडल

पटना: बिहार में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पहले फेज के मतदान से ठीक एक दिन पहले भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजन मिलन समारोह में सीएम नीतीश कुमार के सामने उन्होंने सदस्यता ग्रहण की.

आरजेडी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं: जेडीयू ज्वाइन करने के बाद बुलो मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे जमीनी कार्यकर्ता की अब पार्टी को जरूरत नहीं है. ऐसे में उन्होंने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने का फैसला किया है.

"राजद में अब आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. मेरे जैसे कार्यकर्ता की जरूरत राजद को नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए मैं आज जदयू में शामिल हुआ हूं."- बुलो मंडल, पूर्व आरजेडी सांसद, भागलपुर

BULO MANDAL JOINS JDU
BULO MANDAL JOINS JDU

बुलो मंडल ने क्यों छोड़ा आरजेडी?: दरअसल, बुलो मंडल लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. भागलपुर सीट से उनकी दावेदारी थी लेकिन सीट बंटवारे के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई है. विधायक अजीत शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट नहीं मिलने के कारण बुधवार को उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था.

कौन हैं बुलो मंडल?: लालू परिवार के बेहद करीबी और तेजस्वी यादव की युवा टीम के खास मेंबर रहे शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल 2014 में भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी के शाहनवाज हुसैन को हराया था. हालांकि 2019 में उनको जेडीयू के अजय मंडल के हाथों शिकस्त मिली थी. वह आरजेडी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Bulo Mandal joins JDU
Bulo Mandal joins JDU

रुपौली से लड़ सकते हैं उपचुनाव?: पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली पूर्व जेडीयू विधायक बीमा भारती ने हाल में ही विधायकी से इस्तीफा दिया है, ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद वहां उपचुनाव होना है. चर्चा है कि बुलो मंडल को जेडीयू रुपौली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकता है. बीमा भारती जिस गंगोता जाति से आती हैं, उसी समाज से बुलो मंडल भी आते हैं. ऐसे में उनकी उम्मीदवारी से जेडीयू को फायदा मिल सकता है.

ये भी पढे़ं:

पहले फेज के मतदान से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद बुलो मंडल का इस्तीफा, JDU में होंगे शामिल - Bulo Mandal Will Join JDU

जेडीयू के अजय मंडल 9वीं पास तो कांग्रेस के अजित शर्मा हैं ग्रेजुएट, जानिए किस पर कितने केस और कौन करोड़पति? - LOK SABHA ELECTION 2024

Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - lok sabha election 2024

'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha seat

पूर्व आरजेडी सांसद बुलो मंडल

पटना: बिहार में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पहले फेज के मतदान से ठीक एक दिन पहले भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजन मिलन समारोह में सीएम नीतीश कुमार के सामने उन्होंने सदस्यता ग्रहण की.

आरजेडी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं: जेडीयू ज्वाइन करने के बाद बुलो मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे जमीनी कार्यकर्ता की अब पार्टी को जरूरत नहीं है. ऐसे में उन्होंने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने का फैसला किया है.

"राजद में अब आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. मेरे जैसे कार्यकर्ता की जरूरत राजद को नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए मैं आज जदयू में शामिल हुआ हूं."- बुलो मंडल, पूर्व आरजेडी सांसद, भागलपुर

BULO MANDAL JOINS JDU
BULO MANDAL JOINS JDU

बुलो मंडल ने क्यों छोड़ा आरजेडी?: दरअसल, बुलो मंडल लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. भागलपुर सीट से उनकी दावेदारी थी लेकिन सीट बंटवारे के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई है. विधायक अजीत शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट नहीं मिलने के कारण बुधवार को उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था.

कौन हैं बुलो मंडल?: लालू परिवार के बेहद करीबी और तेजस्वी यादव की युवा टीम के खास मेंबर रहे शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल 2014 में भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी के शाहनवाज हुसैन को हराया था. हालांकि 2019 में उनको जेडीयू के अजय मंडल के हाथों शिकस्त मिली थी. वह आरजेडी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Bulo Mandal joins JDU
Bulo Mandal joins JDU

रुपौली से लड़ सकते हैं उपचुनाव?: पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली पूर्व जेडीयू विधायक बीमा भारती ने हाल में ही विधायकी से इस्तीफा दिया है, ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद वहां उपचुनाव होना है. चर्चा है कि बुलो मंडल को जेडीयू रुपौली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकता है. बीमा भारती जिस गंगोता जाति से आती हैं, उसी समाज से बुलो मंडल भी आते हैं. ऐसे में उनकी उम्मीदवारी से जेडीयू को फायदा मिल सकता है.

ये भी पढे़ं:

पहले फेज के मतदान से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद बुलो मंडल का इस्तीफा, JDU में होंगे शामिल - Bulo Mandal Will Join JDU

जेडीयू के अजय मंडल 9वीं पास तो कांग्रेस के अजित शर्मा हैं ग्रेजुएट, जानिए किस पर कितने केस और कौन करोड़पति? - LOK SABHA ELECTION 2024

Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - lok sabha election 2024

'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha seat

Last Updated : Apr 18, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.