ETV Bharat / state

पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- ERCP का नाम बदलकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही भाजपा, पायलट ने लगाए ये आरोप - Gehlot big statement on ERCP

Former CM Ashok Gehlot attack on BJP, भरतपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार ईआरसीपी का नाम बदलकर जनता को गुमराह कर रही है. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 3:54 PM IST

भाजपा पर कांग्रेस का प्रहार

भरतपुर. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए धौलपुर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कार्यकर्ताओं ने भरतपुर में स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ईआरसीपी का नाम बदलकर लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन नाम बदलने की नौबत क्यों आई? ऐसे में उनको व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ईआरसीपी के तथ्य किसी को नहीं पता है. ये पानी पर राजनीति कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को राज्य में अच्छे परिणाम हासिल होंगे.

13 जिले के लोगों को गुमराह कर रहे : पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ईआरसीपी का नाम बदलकर लोगों को गुमराह कर रही है. कोई पानी नहीं आएगा. सिंचाई का पता नहीं क्या होगा? इनको (भाजपा सरकार) व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए. साथ ही उनसे पूछिए कि ईआरसीपी का नाम बदलने की नौबत क्यों आई? गहलोत ने कहा कि इन बातों में दम नहीं है. ये घबराए हुए हैं. यहा वजह है कि 13 जिले के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले वाले प्रस्ताव को क्यों रद्द किया, नया प्रस्ताव क्यों लाए? उन्हें सब बताना चाहिए. यदि सारी बातें सामने आ गई तो फिर जनता सब समझ जाएगी. आभार व्यक्त करने की इनकी सब नाटकबाजी है.

इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत बोले- ERCP भाजपा का जुमला, लोगों को गुमराह कर रही भजनलाल सरकार

केंद्र सरकार कर रही सियासत : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा शुरू से ही राजनीति की थी. उनको प्रदेश के लोगों के हितों की चिंता नहीं थी. वो तो चुनाव का इंतजार कर रहे थे. सालों पुरानी परियोजना पर कांग्रेस ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए. केंद्र ने इसे जानबूझकर लटका कर रखा था. पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही ऐसा समझौता कराया गया, जिसके तथ्यों की किसी को जानकारी ही नहीं है. इन्होंने एमओयू कर दिया. ईआरसीपी एमओयू में क्या है, कितना पानी मिलेगा इसके तथ्य किसी के पास नहीं हैं. विधानसभा चुनाव होते ही और लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने ये सब किया है.

खैर, जनता सब समझ रही है. जनता से जुड़े हुए पानी के मुद्दे पर राजनीति की गई. यह दुख की बात है. पायलट ने कहा कि जो भी योजना बनाएं, उसमें जनता के हितों की रक्षा होनी चाहिए. सिंचाई, पीने का पानी, इंडस्ट्री के लिए पानी और भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम होना चाहिए. साथ ही सभी तथ्य जनता के सामने आने चाहिए.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल की आभार यात्रा पर सचिन पायलट का तंज, कह दी यह बड़ी बात

कांग्रेस के पास नेताओं की लंबी लिस्ट : पायलट ने कहा कि कांग्रेस के पास एक लंबी लिस्ट है. अलग-अलग पार्टियों को छोड़कर नेता कांग्रेस में आ रहे हैं. भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. चुनाव से पहले नेताओं का आना जाना लगा रहता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, जो आदमी पार्टी छोड़कर जाएगा वो कुछ न कुछ बोलेगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता के चुनाव हैं. राहुल गांधी किसान, बेरोजगार और गरीबों की बात कर रहे हैं. वही, राहुल गांधी के धौलपुर आने को लेकर लोगों खासा उत्साह है.

भाजपा पर कांग्रेस का प्रहार

भरतपुर. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए धौलपुर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कार्यकर्ताओं ने भरतपुर में स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ईआरसीपी का नाम बदलकर लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन नाम बदलने की नौबत क्यों आई? ऐसे में उनको व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ईआरसीपी के तथ्य किसी को नहीं पता है. ये पानी पर राजनीति कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को राज्य में अच्छे परिणाम हासिल होंगे.

13 जिले के लोगों को गुमराह कर रहे : पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ईआरसीपी का नाम बदलकर लोगों को गुमराह कर रही है. कोई पानी नहीं आएगा. सिंचाई का पता नहीं क्या होगा? इनको (भाजपा सरकार) व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए. साथ ही उनसे पूछिए कि ईआरसीपी का नाम बदलने की नौबत क्यों आई? गहलोत ने कहा कि इन बातों में दम नहीं है. ये घबराए हुए हैं. यहा वजह है कि 13 जिले के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले वाले प्रस्ताव को क्यों रद्द किया, नया प्रस्ताव क्यों लाए? उन्हें सब बताना चाहिए. यदि सारी बातें सामने आ गई तो फिर जनता सब समझ जाएगी. आभार व्यक्त करने की इनकी सब नाटकबाजी है.

इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत बोले- ERCP भाजपा का जुमला, लोगों को गुमराह कर रही भजनलाल सरकार

केंद्र सरकार कर रही सियासत : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा शुरू से ही राजनीति की थी. उनको प्रदेश के लोगों के हितों की चिंता नहीं थी. वो तो चुनाव का इंतजार कर रहे थे. सालों पुरानी परियोजना पर कांग्रेस ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए. केंद्र ने इसे जानबूझकर लटका कर रखा था. पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही ऐसा समझौता कराया गया, जिसके तथ्यों की किसी को जानकारी ही नहीं है. इन्होंने एमओयू कर दिया. ईआरसीपी एमओयू में क्या है, कितना पानी मिलेगा इसके तथ्य किसी के पास नहीं हैं. विधानसभा चुनाव होते ही और लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने ये सब किया है.

खैर, जनता सब समझ रही है. जनता से जुड़े हुए पानी के मुद्दे पर राजनीति की गई. यह दुख की बात है. पायलट ने कहा कि जो भी योजना बनाएं, उसमें जनता के हितों की रक्षा होनी चाहिए. सिंचाई, पीने का पानी, इंडस्ट्री के लिए पानी और भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम होना चाहिए. साथ ही सभी तथ्य जनता के सामने आने चाहिए.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल की आभार यात्रा पर सचिन पायलट का तंज, कह दी यह बड़ी बात

कांग्रेस के पास नेताओं की लंबी लिस्ट : पायलट ने कहा कि कांग्रेस के पास एक लंबी लिस्ट है. अलग-अलग पार्टियों को छोड़कर नेता कांग्रेस में आ रहे हैं. भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. चुनाव से पहले नेताओं का आना जाना लगा रहता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, जो आदमी पार्टी छोड़कर जाएगा वो कुछ न कुछ बोलेगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता के चुनाव हैं. राहुल गांधी किसान, बेरोजगार और गरीबों की बात कर रहे हैं. वही, राहुल गांधी के धौलपुर आने को लेकर लोगों खासा उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.