जोधपुर. राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस बार जोधपुर संसदीय सीट को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जोधपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में इस बार यहां चुनाव जीतना है. दरअसल, मंगलवार को पूर्व सीएम गहलोत पार्टी प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जोधपुर का वो संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन उनके बाद एक बार चंद्रेश कुमारी और अब करण सिंह इस बार चुनाव जीता कर संसद भेजना है.
गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार किसी भी सूरत में करण सिंह को यहां चुनाव जीता कर संसद भेजना है. साथ ही इसके लिए सभी को संकल्पित होना होगा. गहलोत ने कहा कि किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, सोच समझ करे करणसिंह को पार्टी ने टिकट दिया है. कुछ लोग नाराज भी हैं, जो पार्टी छोड़ कर चले गए. संकट के समय उनको पार्टी छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. गहलोत ने साफ किया कि कोई किसी का आदमी नहीं होता है, बल्कि सभी आलाकमान के निर्देशों को अनुकरण करते हैं. गौर हो कि जोधपुर लोकसभा से सर्वाधिक पांच बार अशोक गहलोत ने जीत दर्ज की. बीते 25 सालों में उनके बाद सिर्फ एक बार चंद्रेश कुमारी यहां चुनाव जीती सकी थी.
इसे भी पढ़ें - पूर्व PM मनमोहन सिंह की राज्यसभा से विदाई, गहलोत ने लिखा भावुक पोस्ट - Gehlot Wrote An Emotional Post
नई पीढ़ी के लिए सियासत : गहलोत ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना होगा. कांग्रेस मजबूत होगी तो आप आने वाली नौजवान पीढ़ी के साथ राजनीतिक कर पाएंगे. इसलिए सभी को मिलकर पार्टी को इस संकट के दौर से निकाल कर मजबूत करना होगा. वहीं, इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूल भी मौजूद रहे.
माहौल अलग है सफलता मिलेगी : अशोक गहलोत ने कहा कि जब मैं पहली बार 1980 में एमपी बना था. उस दौरान इंदिरा गांधी जोधपुर आई थीं. उस समय जो कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह था, वो आज देखने को मिल रहा है. इसलिए सभी को चाहिए कि एकजुट होकर करण सिंह के लिए दौड़ धूपकर उन्हें चुनाव जीताया जाए.