शिवहर : पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नाम लिए बगैर राजद पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि ये कैसा महागठबंधन है कि अभी फैसला हुआ नहीं और एक पार्टी अपना सिंबल बांट रही है, दूसरे लोग टकटकी लगा रहे हैं कि हमारा क्या होगा, एक व्यक्ति अपनी पार्टी को ज्वाइन करता है और कहता है कि मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया, बिहार की एक पार्टी के नस-नस में अराजकता और तानाशाही भरी हुई है.
"वह जब-जब मजबूत होता है बिहार भयक्रांत हो जाता है, वामदल और कांग्रेस को आत्म मंथन करना चाहिए कि हमारी स्थिति पूर्व में कैसी थी और अब लालू जी के आने के बाद उनकी स्थिति क्या हो गई है."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद
शिवहर में आज बिगुल फुकेंगा एनडीएः दरअसल शिवहर संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद की जीत सुनिश्चित करने के लिए के एनडीए आज से बिगुल फुकेंगी. इसे लेकर बुधवार को शिवहर मंगल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि शिवहर सीट पर जदयू की जीत सुनिश्चित है. 40 की 40 सीट बिहार में एनडीए हासिल करेगी, आज एनडीए के समन्वय समिति की बैठक में बीजेपी और जदयू के कई मंत्री शामिल होंगे.
लवली को जिताने में जुटे एनडीए नेता: वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जानकारी दी है कि आज शिवहर की पूर्व सांसद लवली आंनद आज अहने संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेंगी. जहां एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिवादन का कार्य किया जाएगा. उसके बाद वो अपने चुनाव प्रचार में जुट जाएंगी. बता दें कि बीजेपी ने इस बार बिहार में सभी 40 सीट जीतने का दावा किया है. बिहार जीतने के लिए ही नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल किया गया और लवली आनंद इस बार जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. एनडीए के सभी नेताओं का लवली आनंद को उनके क्षेत्र में पूरा समर्थन है.
ये भी पढ़ेंः