जमुआ, गिरिडीहः जमुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके कांग्रेस नेता चंद्रिका महथा का निधन हो गया. वे 55 वर्ष के थे. चंद्रिका महथा प्रखंड के तपसीडीह गांव के निवासी थे. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के क्रम में रविवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया. कुछ दिनों पहले ही उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गिरिडीह में शोक की लहरः उधर, पूर्व विधायक चंद्रिका महथा के निधन की खबर सुनते ही गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ गई है. पूर्व विधायक के गांव तपसीडीह के लोग मायूस हैं. संभवतः शाम तक चंद्रिका महथा का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम यात्रा में कई नेताओं के गिरिडीह पहुंचने की संभावना है. वहीं पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य शोकाकुल हैं.
2009 में चंद्रिका बने थे विधायकः बताते चलें कि चंद्रिका महथा वर्ष 2009 में झारखंड विकास मोर्चा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी. 2009 से 2014 तक उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद के विधानसभा चुनाव में भाजपा के केदार हाजरा ने उन्हें हरा दिया था. अब जब झारखंड विकास मोर्चा का विलय भारतीय जनता पार्टी में हो गया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. चंद्रिका महथा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता थे. उन्होंने क्षेत्र के लिए अनेकों कार्य किए थे. उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-
पूर्व जेवीएम विधायक चंद्रिका महथा ने की घर वापसी, धनबाद के एक उप प्रमुख ने थामा जेएमएम दामन
ED-CBI के खिलाफ झामुमो का जोरदार प्रदर्शन, गिरिडीह में मशाल लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों कार्यकर्त्ता