बाड़मेर: राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी की सादगी से भरपूर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल खूब वारयल हो रही है. जिसमें हेमाराम चौधरी गांव की एक रोडवेज बस में सफर करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर हर कोई पूर्व मंत्री की सादगी की तारीफ कर रहा है.
तस्वीर में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी 76 वर्ष की उम्र में रोडवेज बस में सफर करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बीते कुछ घंटों से चर्चा में है. एक्स पर यूजर्स ने लिखा कि 'लो भाई, कोई नेता रोडवेज बस में भी सफर कर रहा है. प्रशंसनीय है. हेमाराम चौधरी जी की यह सादगी. आगे लिखा कि अगर मंत्री पद पर बैठे हुए महानुभाव भी रोडवेज बसों में सफर करें, तो रोडवेज की हालत भी सुधर सकती है.
इसके अलावा कई यूजर्स ने लिखा,'जननायक हेमाराम चौधरी की सादगी का कोई तोड़ नहीं, सादगी का कोई जोड़ नहीं. इस तरह से चौधरी के रोडवेज बस सफर की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के निजी सहायक शंकर चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक एक तस्वीर दो दिन पहले की है. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी बायतु गए हुए थे और वहां से रोडवेज बस में सवार होकर बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान किसी ने बस में उनके साथ तस्वीर क्लिक कर सोशल मीडिया साइड पर शेयर कर दी थी.
बता दें कि हेमाराम चौधरी 6 बार विधायक रहे हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हालांकि इस बार हेमाराम चौधरी ने विधानसभा का चुनाव इसलिए नहीं लड़ा, क्योंकि वह चाहते थे कि युवाओ को मौका मिला.