ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के पूर्व जज से 2 लाख की ठगी, बदमाशों ने दूरसंचार अधिकारी बनकर धमकाया, मामला दर्ज - Former High Court Judge Cheated

Former judge cheated in Jaipur, जयपुर में हाईकोर्ट के पूर्व जज से दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं, पूर्व जज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Former High Court Judge Cheated
हाईकोर्ट के पूर्व जज से ठगी (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 9:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में हाईकोर्ट के पूर्व जज से 2 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने खुद को दूरसंचार अधिकारी बताकर पूर्व जज को धमकाया और दो लाख रुपए हड़प लिए. बदमाशों ने जज से कहा कि उनके नाम से सिम चल रही है, जिससे गलत ट्रांजेक्शन किए गए थे. वहीं, शिकायत पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वैशाली नगर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जज केएस चौधरी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पूर्व जज की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार 5 जुलाई को अनजान नंबर से उन्हें फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को दूरसंचार अधिकारी राहुल तिवारी बताया और कहा कि आपका नाम से एक मोबाइल सिम चल रही है, जिससे गलत ट्रांजेक्शन किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - रिटायर्ड फौजी को ऑनलाइन शिकायत पड़ी महंगी, ठगों ने खाते से उड़ाए 16 हजार रुपए - Cyber Fraud Case

बदमाशों ने कहा कि मुंबई में आपकी सिम चल रही है. इस पर पीड़ित की ओर से कहा गया कि वो कभी मुंबई नहीं गए हैं और न ही कभी मुंबई में कोई सिम ली गई थी. उसके बाद बदमाशों ने कहा कि अगर आप सही कह रहे हैं तो रुपए ट्रांसफर करके देख लो, अगर आपकी बात सही हुई तो रुपए वापस आपको मिल जाएंगे. बदमाशों ने पूर्व जज को धमकाकर 2 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा.

बदमाशों ने कहा कि आपका पैसा वापस खाते में आ जाएगा. इसके बाद परिवादी ने बदमाशों के बताएं अनुसार खाते में रुपए ट्रांसफर करवा दिए. उसके बाद रुपए वापस खाते में नहीं आए. ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित पूर्व जज ने रविवार को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

इसे भी पढ़ें - साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार आरोपी खिड़की से कूद कर पुलिस कस्टडी से फरार - Accused flee from police custody

रिपोर्ट के आधार पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ट्रांजेक्शन किए गए खातों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम बदमाशों के फोन नंबर की डिटेल्स भी खंगाल रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में हाईकोर्ट के पूर्व जज से 2 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने खुद को दूरसंचार अधिकारी बताकर पूर्व जज को धमकाया और दो लाख रुपए हड़प लिए. बदमाशों ने जज से कहा कि उनके नाम से सिम चल रही है, जिससे गलत ट्रांजेक्शन किए गए थे. वहीं, शिकायत पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वैशाली नगर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जज केएस चौधरी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पूर्व जज की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार 5 जुलाई को अनजान नंबर से उन्हें फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को दूरसंचार अधिकारी राहुल तिवारी बताया और कहा कि आपका नाम से एक मोबाइल सिम चल रही है, जिससे गलत ट्रांजेक्शन किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - रिटायर्ड फौजी को ऑनलाइन शिकायत पड़ी महंगी, ठगों ने खाते से उड़ाए 16 हजार रुपए - Cyber Fraud Case

बदमाशों ने कहा कि मुंबई में आपकी सिम चल रही है. इस पर पीड़ित की ओर से कहा गया कि वो कभी मुंबई नहीं गए हैं और न ही कभी मुंबई में कोई सिम ली गई थी. उसके बाद बदमाशों ने कहा कि अगर आप सही कह रहे हैं तो रुपए ट्रांसफर करके देख लो, अगर आपकी बात सही हुई तो रुपए वापस आपको मिल जाएंगे. बदमाशों ने पूर्व जज को धमकाकर 2 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा.

बदमाशों ने कहा कि आपका पैसा वापस खाते में आ जाएगा. इसके बाद परिवादी ने बदमाशों के बताएं अनुसार खाते में रुपए ट्रांसफर करवा दिए. उसके बाद रुपए वापस खाते में नहीं आए. ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित पूर्व जज ने रविवार को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

इसे भी पढ़ें - साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार आरोपी खिड़की से कूद कर पुलिस कस्टडी से फरार - Accused flee from police custody

रिपोर्ट के आधार पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ट्रांजेक्शन किए गए खातों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम बदमाशों के फोन नंबर की डिटेल्स भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.