ETV Bharat / state

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बागीपुल आपदा पीड़ितों से की मुलाकात, सरकार से की ये मांग - jairam thakur in bagipul - JAIRAM THAKUR IN BAGIPUL

jairam thkaur visit bagipul: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बागीपुल के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन से तलाशी अभियान को और बड़े स्तर पर चलाए जाने की मांग की है.साथ ही उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को और तेज किए जाने की जरूरत है.

आपदा पीड़ितों से मिलते जयराम ठाकुर
आपदा पीड़ितों से मिलते जयराम ठाकुर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 7:02 PM IST

कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बागीपुल के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया. बागीपुल में कुल नौ लोग लापता थे, अभी तक एक शव बरामद किया जा सका है. तीन दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद बाकी लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. लोग अपनो की तलाश में लगे हैं.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 'प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे तलाशी अभियान को और बड़े स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है. सर्च ऑपरेशन और स्थिति को सामान्य करने के लिए लगाई गई मशीनों की संख्या और बढ़ाई जाए. इस गति से यह अभियान महीना भर चलेगा, जिससे और समस्याएं बढ़ेंगी. राहत बचाव और पुनर्वास के कार्यक्रम में तेजी लाई जाए. बंद रास्ते जल्दी से जल्दी बहाल किए जाएं.'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 'प्रभावितों को तत्काल आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाई जाएं. स्वास्थ्य से लेकर रहने और भोजन आदि का उचित प्रबंध किया जाए. हर प्रकार की राहत तत्काल उपलब्ध करवाई जाए और राहत प्रदान करते समय प्रभावितों का ध्यान रखा जाए. इस आपदा में लोगों ने अपने लोगों को खोया है. लोगों को भावनात्मक सहारे की आवश्यकता है. सभी से आग्रह है कि वह प्रभावित परिवारों का हर प्रकार से सहयोग करें. इस मौके पर उनके साथ बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.'

बंज़ार के सोज़ा में नेता प्रतिपक्ष ने लगाया मां के नाम बूटा
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के 'एक पौधा मां के नाम' के अभियान में भाग लिया. बंजार विधानसभा क्षेत्र के के सोजा में उन्होंने मां के नाम एक पौधा लगाया. उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि पर्यावरण हमेशा हमें देता है, हमें बदले में भी कुछ देना चाहिए. पेड़ लगाना और उसकी देखभाल करना ही पर्यावरण की सबसे बड़ी सेवा है. सभी को इस काम में आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: समेज में चौथे दिन भी 301 जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी, 1 रात में ही मलबे के ढेर में तब्दील हुआ पूरा गां

कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बागीपुल के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया. बागीपुल में कुल नौ लोग लापता थे, अभी तक एक शव बरामद किया जा सका है. तीन दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद बाकी लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. लोग अपनो की तलाश में लगे हैं.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 'प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे तलाशी अभियान को और बड़े स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है. सर्च ऑपरेशन और स्थिति को सामान्य करने के लिए लगाई गई मशीनों की संख्या और बढ़ाई जाए. इस गति से यह अभियान महीना भर चलेगा, जिससे और समस्याएं बढ़ेंगी. राहत बचाव और पुनर्वास के कार्यक्रम में तेजी लाई जाए. बंद रास्ते जल्दी से जल्दी बहाल किए जाएं.'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 'प्रभावितों को तत्काल आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाई जाएं. स्वास्थ्य से लेकर रहने और भोजन आदि का उचित प्रबंध किया जाए. हर प्रकार की राहत तत्काल उपलब्ध करवाई जाए और राहत प्रदान करते समय प्रभावितों का ध्यान रखा जाए. इस आपदा में लोगों ने अपने लोगों को खोया है. लोगों को भावनात्मक सहारे की आवश्यकता है. सभी से आग्रह है कि वह प्रभावित परिवारों का हर प्रकार से सहयोग करें. इस मौके पर उनके साथ बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.'

बंज़ार के सोज़ा में नेता प्रतिपक्ष ने लगाया मां के नाम बूटा
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के 'एक पौधा मां के नाम' के अभियान में भाग लिया. बंजार विधानसभा क्षेत्र के के सोजा में उन्होंने मां के नाम एक पौधा लगाया. उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि पर्यावरण हमेशा हमें देता है, हमें बदले में भी कुछ देना चाहिए. पेड़ लगाना और उसकी देखभाल करना ही पर्यावरण की सबसे बड़ी सेवा है. सभी को इस काम में आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: समेज में चौथे दिन भी 301 जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी, 1 रात में ही मलबे के ढेर में तब्दील हुआ पूरा गां

Last Updated : Aug 4, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.